SRH VS RR : हैदराबाद और राजस्थान में फाइनल को लेकर जंग, जानें- आरआर बनाम एसआरएच मैच की पिच रिपोर्ट और वेदर अपडेट

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच क्वॉलीफायर 2 का चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये काफी अहम मुकाबला है जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच क्वॉलीफायर 2 का चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये काफी अहम मुकाबला है जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी. वही हराने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी. इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना 26 मई को चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता की टीम से खेला जाएगा. दोनों टीमें दूसरी बार इस सीजन एक – दूसरे के आमने – सामने नजर आने वाले है. पिछली बार जब दोनों टीमों के मुकाबला खेला गया था तब हैदराबाद को नजदीकी मुकाबले में 1 रन से जीत मिली थी. वहीं चेपॉक के मैदान पर राजस्थान का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है.

हैदराबाद और राजस्थान की टीम के बीच आईपीएल इतिहास में अबतक 19 मैच खेले गए है. जिसमें राजस्थान की टीम 9 मैचों में जीत मिली है तो वही हैदराबाद की टीम को 10 मैचों में जीत मिली है. पिछले 5 मैच की बात करे तो उसमें राजस्थान की टीम को 3 में जीत मिली है तो वही हैदराबाद 2 मैच ही जीत पाई है. चेपॉक के मैदान पर राजस्थान की टीम का पलड़ा भारी रह सकता है. राजस्थान की टीम में काफी अनुभवी स्पिन गेंदबाज है जिसका फायदा उनको चेन्नई के पिच पर मिल सकता है. चेपॉक स्टेडियम का पिच स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद करती है.

हैदराबाद के ओपनर इस सीजन काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है. जिसका फायदा उनको लीग मैचों में मिला था. अगर हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज राजस्थान के खिलाफ फिर से मजबूत शुरुआत दे देते है तो राजस्थान के लिए चीजें सही नहीं रह पाएगी. वही राजस्थान के स्पिन गेंदबाजों ने अगर मैच में अपनी अच्छी पकड़ हासिल कर ली तो हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी.

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई की विकेट स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद करती है. वही चेपॉक का विकेट काफी स्लो भी हो जाता है जिससे यहां पर बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलते है. इस विकेट पर औसतन स्कोर 161 रनों का होता है. वही पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी अच्छा रहा है.

चेन्नई के इस मैच में मौसम काफी गर्म रहने वाला है. रात के समय पर चेन्नई में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. इस मैच में बारिश की संभावना ना के बराबर है लेकिन अगर मैच में बारिश होती है तो कम से कम 5 ओवर का मैच होना जरुरी होगा. अगर मैच में एक भी ओवर नही किया जा सका तो मैच रद्द होने की नौबत में हैदराबाद की टीम फाइनल में जगह बना लेगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वो अंकतालिका में राजस्थान से ऊपर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *