PBKS vs RCB : बेंगलुरु ने पंजाब को 60 रन से हराया, कोहली की तूफानी पारी के बाद चमके सिराज

PBKS vs RCB Indian Premier League 2024 : आईपीएल 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से था। यह मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 241 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गई।

PBKS vs RCB : आईपीएल 2024 के 58वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रन से हरा दिया है। इस हार के साथ ही पंजाब की टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है। उसके 12 मैचों के बाद आठ अंक हैं और टीम अधिकतम 12 अंक तक पहुंच सकती है जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं होगा। पंजाब मुंबई के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम है। वहीं, आरसीबी ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। उसके 12 मैचों के बाद 10 अंक हैं। टीम अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है। हालांकि, उन्हें इसके बाद भी अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। बेंगलुरु के अगले दोनों मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैं। 12 मई को टीम दिल्ली कैपिटल्स से और 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी।

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 241 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 47 गेंद में सात चौके और छह छक्के की मदद से 92 रन की पारी खेली थी। वहीं, रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 55 रन और कैमरन ग्रीन ने 27 गेंद में 46 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गई। राइली रूसो ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इसके अलावा शशांक सिंह ने 37 रन और सैम करन 22 रन बना सके। सिराज ने तीन विकेट लिए। वहीं, स्वप्निल सिंह, लोकी फर्ग्य्सून और कर्ण शर्मा को दो-दो विकेट मिले।

रुसो-बेयरस्टो का दमदार खेल

पंजाब ने मौजूदा सीजन में टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था। इस बार भी उम्मीद थी कि पंजाब ये काम कर सकती है। राइली रुसो और जॉनी बेयरस्टो जब तक क्रीज पर थे जमकर रन बरसा रहे थे लेकिन जैसे ही ये दोनों आउट हुए पंजाब के बल्लेबाज एक-एक कर आउट होते चले गए। रुसो ने 27 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। बेयरस्टो ने 16 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। शशांक सिंह ने 37 और कप्तान सैम करन ने 22 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *