IPL 2024, Punjab kings vs Delhi Capitals : करन-लिविंगस्टोन ने पलट दिया पूरा मैच, दिल्ली को हराकर पंजाब ने किया शानदार आगाज…

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने जीत से आगाज किया है. मुल्लांपुर (चंडीगढ़) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया. पंजाब ने चार गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल किया.

अच्छी हुई टक्कर

Punjab kings vs Delhi Capitals, IPL 2024 LIVE Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर हुई. इस मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया. मुकाबले में पंजाब किंग्स की जीत के हीरो सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन रहे. इंग्लैंड के इन दो स्टार खिलाड़ियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने चार गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल किया.

IPL 2024, Punjab kings vs Delhi Capitals : पंजाब की टीम ने एक समय सौ रन पर चार विकेट खो दिए थे. उसके बाद करन-लिविंगस्टोन के बीच हुई 67 रनों की साझेदारी ने मैच पलट दिया. सैम करन ने 47 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं लिविंगस्टोन ने नाबाद 38 रन बनाए. लिविंगस्टोन ने 21 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए. लिविंगस्टोन ने ही आखिरी ओवर में सुमित कुमार की गेंद पर विजयी सिक्स लगाया. दिल्ली की ओर से खलील अहमद और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए.

दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्कोर

IPL 2024, Punjab kings vs Delhi Capitals : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही थी. मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. हालांकि दोनों ही ओपनर्स अपनी पारी को ज्यादा नहीं बढ़ा पाए. मार्श ने 20 और वॉर्नर ने 29 रन बनाए. फिर शाई होप (33) ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए कुछ बड़े शॉट्स लगाए, हालांकि वो भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. होप के आउट होने के बाद विकेट्स की झड़ी लग गई. 454 दिन बाद मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 18 रन बनाकर चलते बने. दिल्ली के एक समय 147 रनों पर सात विकेट गिर चुके थे. ऐसे में अभिषेक पोरेल ने तूफानी पारी खेलकर दिल्ली को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल रहे. इस दौरान पोरेल ने आखिरी ओवर हर्षल पटेल के खिलाफ 25 रन बटोरे. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए.

दोनों टीमों में दिखे ओवरसीज प्लेयर्स

IPL 2024, Punjab kings vs Delhi Capitals : दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लापुर (चंडीगढ़) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पंजाब की प्लेइंग-11 में ओवरसीज प्लेयर्स के तौर पर जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा को जगह मिली. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप और ट्रिस्टन स्टब्स को शामिल किया गया.

चोट के बाद ऋषभ पंत की वापसी

IPL 2024, Punjab kings vs Delhi Capitals : इस मैच में सभी की नजरें दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर थीं. दिसंबर 2022 में भयावह कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे पंत ने क्रिकेट के लिए अपने जुनून के दम पर समय से पहले रिकवरी कर ली है. उन्हें बतौर बल्लेबाज विकेटकीपर खेलने की अनुमति मिल गई है. आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें 33 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इस दौरान पंजाब ने 17 और दिल्ली ने 16 मैच जीते हैं.

दोनों टीमें अभी तक नहीं जीत पाई खिताब

IPL 2024, Punjab kings vs Delhi Capitals : पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. पंजाब किंग्स सिर्फ एक ही बार फाइनल में पहुंची है, जब 2014 में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था. इसके बाद 2019 से 2022 तक टीम लगातार चार सीजन में छठे स्थान पर रही और 2023 में आठवें स्थान पर खिसक गई. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स भी साल 2020 के आईपीएल सीजन के फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे मुंबई इंडियंस ने हरा दिया था.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा.

इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *