IPL 2024: पिछले सीजन से बिल्कुल अलग होगा इस बार का आईपीएल! नए नियमों से बढ़ जाएगा रोमांच…

IPL 2024: आईपीएल का नया सीजन कुछ नए मियां अपने साथ लेकर आया है. यहां जानिए गेंदबाजी और अंपायर के लिए भी किस नए नियम को लागू किया जाएगा.

IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है और एक बार फिर सभी 10 टीमों के बीच चमचमाती ट्रॉफी को जीतने की जंग छिड़ेगी. हालांकि मोहम्मद शमी जैसे प्रतिभावान गेंदबाज और जेसन रॉय जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज समेत कई खिलाड़ी अलग-अलग कारणों इस बार IPL में नहीं खेलेंगे, लेकिन कुछ नए नियम 2024 में होने वाले इस टूर्नामेंट को खास बना रहे होंगे. यहां आइए जानते हैं ऐसे कुछ नए नियमों के बारे में, जो हमें इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में देखने को मिलेंगे.

गेंदबाज 1 ओवर में 2 बाउंसर फेंक पाएंगे

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले टी20 मैचों की बात की जाए तो उनमें कोई गेंदबाज एक ओवर में एक ही बाउंसर फेंक सकता है. अभी तक IPL में भी ऐसा हो होता आया था, लेकिन 2024 के सीजन में इस नियम में बदलाव कर दिया गया है. अब गेंदबाज एक ओवर में 2 बाउंसर गेंद फेंक पाएंगे. इससे पहले भारत के टी20 डोमेस्टिक टूर्नामेंट, सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम पर प्रयोग किया जा चुका है. इससे गेंदबाजों को लाभ मिल सकेगा और बल्लेबाजों पर एक मानसिक बढ़त भी प्राप्त कर सकेंगे. ऐसा होने से प्रतिस्पर्धा का स्तर भी बढ़ेगा.

DRS की जगह पर होगा स्मार्ट रीव्यू सिस्टम

IPL 2024 में एक अन्य नया नियम यह होगा कि अब DRS की जगह स्मार्ट रीव्यू सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. ESPN Cricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार अब मैदान में 8 हॉक-आई कैमरे फिट किए जाएंगे, जिससे ज्यादा सटीक फैसला लेने में मदद मिल सकेगी. अब टीवी अंपायर को उसी कमरे में बैठाया जाएगा, जहां 2 हॉक-आई ऑपरेटर बैठे होते हैं और वो खुद मैदान में हो रही गतिविधियों पर नजर बना पाएंगे. अब तक टीवी ब्रॉडकास्टिंग डायरेक्टर, टीवी अंपायर और हॉक-आई ऑपरेटर के बीच संपर्क साधने का काम करते थे, लेकिन अब टीवी अंपायर के सामने ही हॉक-आई कैमरे से ली गई तसवीरों को प्रस्तुत किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *