DC vs RR Arvind kejriwal supporters in IPL 2024 Live Match : आईपीएल मैच में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सपोर्ट में नारेबाजी, तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा

IPL 2024 सीजन में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच हुआ. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. कुछ दर्शक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सपोर्ट करते नजर आए. उन्होंने स्पेशल टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर केजरीवाल के सपोर्ट में कुछ स्लोगन भी लिखे थे.

109933626

Arvind kejriwal supporters in IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में मंगलवार (7 मई) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ. इसी दिन लोकसभा चुनाव के तहत कुछ राज्यों में वोटिंग भी हुई.मगर दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. कुछ दर्शक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सपोर्ट में नारेबाजी करते नजर आए. उन्होंने स्पेशल टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर केजरीवाल के सपोर्ट में कुछ स्लोगन भी लिखे थे.

टी-शर्ट्स पर लिखा था, ‘जेल का जवाब वोट से’

file7uslpec6v1k19kj9nmb

Arvind kejriwal supporters in IPL Match: मैच के दौरान कुछ ग्रुप ने केजरीवाल के सपोर्ट में नारे भी लगाए. उनकी टी-शर्ट्स पर लिखा था, ‘जेल का जवाब वोट से’. स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही. तुरंत दिल्ली पुलिस ने उन लोगों को समझाया. इसके बाद ज्यादातर लोग वापस लौट गए. मगर दिल्ली पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने उन लोगों को समझाया कि स्टेडियम मैच देखने के लिए आए हैं. इस तरह का व्यवहार न करें. आगे भी कभी ऐसा न करें. बताया गया है कि पुलिस तीनों को पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ भी सकती है. फिलहाल, किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है.

दर्शकों को DCP सेंट्रल ने दी खास हिदायत

1699351149 new project

Arvind kejriwal supporters in IPL Match: DCP सेंट्रल ने कहा, ‘स्टेडियम के हर कोने में हमारे जवान तैनात हैं. हमने सार्वजनिक तौर पर उपद्रव करने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. कुछ कानूनी प्रक्रियाओं के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. हम सभी दर्शकों को यह समझा रहे हैं कि मैच का मजा लें और इस तरह की कोई भी गतिविधि ना करें और ना ही उसमें शामिल हों.’

इससे पहले भी IPL मैच में हो चुका ऐसा
cr 20240505663718ea99025

Arvind kejriwal supporters in IPL Match : इससे पहले 21 अप्रैल को भी इस तरह का एक मामला धर्मशाला के पास मुल्लांपुर स्टेडियम से सामने आया था. तब उस स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच खेला गया था. उस मैच में भी कुछ दर्शक इसी तरह की टी-शर्ट्स पहनकर पहुंचे थे.

उन दर्शकों की टी-शर्ट्स पर स्लोगन लिखे थे, ‘मैं भी केजरीवाल’ और ‘जेल का जवाब वोट से’. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय जेल में हैं. वहीं से सरकार भी चला रहे हैं. उनके समर्थन में दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर लगातार प्रदर्शन लगातार हो रहे हैं..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *