कहीं भारत को हार से न चुकानी पड़ जाए कीमत, India vs England: अक्षर पटेल ने कर दिया बड़ा ब्लंडर……..

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट जारी है. इस मैच के तीसरे दिन अक्षर पटेल से एक बड़ी गलती हो गई. उन्होंने शतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे ओली पोप का कैच छोड़ दिया. भारत को कहीं यह गलती भारी न पड़ जाए .

इंग्लैंड की दूसरी पारी के 64वें ओवर में ऐसा हुआ. इस ओवर की चौथी गेंद पर पोप ने रिवर्स स्वीप खेला. उनका यह शॉट ज्यादा दूर नहीं गया और शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े अक्षर पटेल के पास लपकने का आसान सा मौका था, जिसे उन्होंने गंवा दिया. जिस समय अक्षर ने यह कैच छोड़ा पोप 110 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. अगर वह यहां से एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

इंग्लैंड की लीड 100 रन के पार

इंग्लैंड ने मैच की दूसरी पारी में ओली पोप की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 100 से ऊपर की बढ़त बना ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पोप नाबाद रहे. दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन है. पोप ने अभी तक की पारी में 148 रन बना लिए हैं. उनका साथ रेहान अहमद 16 रन बनाकर दे रहे हैं. इंग्लैंड की कुल बढ़त 126 रन की हो गई है. चौथे दिन ये दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. बता दें कि भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड को सस्ते में आउट करने के बाद 190 रनों की अहम बढ़त बनाई थी. इंग्लैंड की बढ़त 125 रनों की हो गई है.

दूसरी पारी में ऐसी रही भारत की गेंदबाजी

दूसरी पारी में भारत के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी तो की, लेकिन ओली पोप का विकेट चटकाने में कामयाब नहीं रहे. जसप्रीत बुमराह ने कुछ गेंदों के अंदर ही इंग्लैंड के बेन डकेट (47 रन) और जो रूट (2 रन) को पवेलियन लौटाया. वहीं, अश्विन ने बेन स्टोक्स (6 रन) और जैक क्रोली (31 रन) को आउट किया. इनके अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट अब तक मिला है. चौथे दिन की शुरुआत में ही भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड को जल्दी ऑलआउट कर कम से कम रन चेज कर इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *