विस्तार (Details)
Pak vs Bangladesh test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दो सत्र का खेल पूरा होने के बाद पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतर स्थिति में दिखाई दे रहा है कल 98 ओवर के खेल में पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 367 रन बनाए हैं । वहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और साउथ शकील के सामने बांग्लादेशी गेंदबाज पूरी तरह से नतमस्तक नजर आए बांग्लादेशी गेंदबाज स0 इस्लाम और एच0 महमूद ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि बांग्लादेशी गेंदबाज एम हसन को एक विकेट मिला है बांग्लादेशी गेंदबाज एस0 इस्लाम ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट हासिल किए ।।
पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बाबर आजम एक बार फिर जीरो पर आउट
पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाजों की सूची में शुमार बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप नजर आए बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने बाबर आजम अपना खाता भी नहीं खोल पाए बाबर आजम ने दो गेंद का सामना किया और जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए बाबर आजम को लिटन दास ने शोरफुल इस्लाम की गेंद पर कैच लेकर पवेलियन में भेजो ।वहीं पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज अब्दुला शफीक ने 14 गेंद का सामना करते हुए मात्र दो रन बनाए और हसन महमूद की गेंद पर जाकिर हसन को कैच दे बैठे इस तरह से पाकिस्तान ओपनर जल्दी पवेलियन लौट गए जबकि दूसरे ओपनर बल्लेबाज साइम अय्यूब ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 98 गेंद पर 56 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है
मोहम्मद रिजवान और साऊद शकील पाकिस्तान के साथ शतकवीर
मोहम्मद रिजवान और साऊद शकील पाकिस्तान के साथ शतकवीर बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की पारी को संभाल पाकिस्तान के विकेट की पर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 197 गेंद पर 134 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं मोहम्मद रिजवान ने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए हैं मोहम्मद रिजवान ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान के कलात्मक शॉर्ट खेले हैं वहीं साऊद शकील अभी तक इस मैच में पाकिस्तान के टॉप स्कोरर रहे हैं उन्होंने 261 गेंद का सामना करते हुए 141 रन बनाएं अपनी पारी के दौरान उन्होंने नौ चौंके लगाए वह मेहंदी हसन की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे मोहम्मद रिजवान के साथ पाकिस्तानी बल्लेबाज ए सलमान साथ रन बनाकर खेल रहे हैं ।।