IPL 2025: CSK! लिस्ट में चौंकाने वाले नाम, MS Dhoni का क्या होगा? IPL 2025 के लिए इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन करेगा

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2024 में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई. अब टीम अगले सीजन की तैयारियों में जुट गई है. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा.

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2024 में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई. अब टीम अगले सीजन की तैयारियों में जुट गई है. आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स को अपनी टीम से कई खिलाड़ियों को बाहर करना होगा. मौजूदा नियम के हिसाब से 4 खिलाड़ियों को ही कोई भी टीम रिटेन कर सकती है. हालांकि, बीसीसीआई और आईपीएल टीमों के बीच इस संख्या को बढ़ाने पर बात हो रही है और माना जा रहा है कि टीमों को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट मिलेगी. इसके अलावा 1 राइट टू मैच (आरटीएम) का भी ऑप्शन मिल सकता है. आरटीएम कॉर्ड का इस्तेमाल ऑक्शन के दौरान किया जाता है.

चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलें तेज

image search 1723793240709

IPL 2025: चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसने प्रशंसकों और विशेषज्ञों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, सीएसके की टीम किसी भी हाल में धोनी को अपने साथ जोड़े रखना चाहती है. उनके अलावा सीएसके के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो टीम की रीढ़ की हड्डी हैं और उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया जा सकता है. अगर आईपीएल टीमों को 6 ऑप्शन दिए गए तो चेन्नई की टीम इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

इन 6 खिलाड़ीयों को रिटेन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग
image search 1723793317033

रचिन रवींद्र: न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 2024 में पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया. उन्होंने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया. शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर रचिन रवींद्र ने साबित कर दिया है कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं. रचिन ने आईपीएल के 10 मैचों में 22.2 की औसत और 160.87 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं. चेन्नई की टीम ने हमेशा शीर्ष क्रम में एक लेफ्ट आर्म बैट्समैन को पसंद किया है. माइकल हसी, पार्थिव पटेल, डेवोन कॉन्वे इस लिस्ट में शामिल रहे हैं. रचिन रवींद्र उस क्रम को लंबे समय तक आगे बढ़ा सकते हैं.

image search 1723793349374

ऋतुराज गायकवाड़: धोनी के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है. वह टीम के लिए सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्हें रिटेन करना बेहद जरूरी है. ऋतुराज ने आईपीएल के 66 मैचों में 2380 रन बनाए हैं. उन्होंने 41.75 की औसत और 136.86 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए हैं. ऋतुराज के नाम 2 शतक भी हैं.

image search 1723793373241

रवींद्र जडेजा: चेन्नई की टीम के सबसे महत्वपूर्ण सदस्यों में एक रवींद्र जडेजा हैं. वह न केवल एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं बल्कि टीम की लीडरशिप ग्रुप का भी हिस्सा हैं. उनकी ऑलराउंड क्षमता उन्हें सीएसके के लिए एक अनिवार्य खिलाड़ी बनाती है. आईपीएल में उनके नाम 240 मैचों में 2959 रन हैं. उन्होंने 160 विकेट भी झटके हैं.

image search 1723793397960

शिवम दुबे: विस्फोटक बल्लेबाजी के मशहूर शिवम दुबे ने सीएसके के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. वह एक शक्तिशाली बल्लेबाज हैं और टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करते हैं. शिवम ने आईपीएल 2024 में छक्कों की बारिश कर दी थी. उन्हें चेन्नई की टीम हर हाल में रिटेन करना चाहेगी. शिवम ने आईपीएल में अब तक 65 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 30.04 की औसत और 146.68 की स्ट्राइक रेट से 1502 रन बनाए हैं. उनके नाम 101 छक्के भी हैं. शिवम ने 5 विकेट लिए हैं.

image search 1723793428413

मथीशा पाथिराना: श्रीलंका के मथीशा पाथिराना एक युवा और प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं. उन्होंने सीएसके के लिए कई महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं और टीम की गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बनाया है. उनका एक्शन महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तरह है. पथिराना पर धोनी को काफी विश्वास रहा है. उनके करियर को सीएसके में आने के बाद ही उड़ान मिली है. पथिराना ने 20 आईपीएल मैचों में 34 विकेट लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *