IPL 2024, SRH vs LSG: हेड-अभिषेक के तूफान में उड़ी लखनऊ… हैदराबाद में बादल नहीं हेड-अभिषेक बरसे, लखनऊ के खिलाफ 10 ओवर में चेज किया 166 का टारगेट

IPL 2024, SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 10 ओवर में चेज किया 166 का टारगेट सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 मैच में 14 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंची। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 12 मैच में 12 अंक के साथ छठे नंबर पर।

निकोलस पूरन और आयुष बडोनी अच्छी पारी

lsg 8

IPL 2024, SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 57वें मैच में 10 विकेट से हराया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए। आयुष बडोनी ने 28 गेंद पर अर्धशतक ठोका। उन्होंने 30 गेंद पर 55 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 26 गेंद पर 48 रन बनाए। गोनों ने 52 गेंद पर नाबाद 99 रन जोड़े। केएल राहुल ने 33 गेंद पर 29 और क्रुणाल पंड्या ने 21 गेंद पर 24 रन बनाए। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए। पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया।

10 ओवर से पहले किया चेंज

TATA IPL SUNRISERS LUCKNOW 34

IPL 2024, SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद ने 9.4 ओवर में 166 रन का टारगेट चेज कर लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर 75 और ट्रेविस हेड ने 28 गेंद पर 75 रन बनाए। लखनऊ की प्लेइंग 11 में क्विंटन डिकॉक की वापसी हुई। मोहसिन खान बाहर हुए। हैदराबाद की टीम में मयंक अग्रवाल की जगह सनवीर सिंह को मौका मिला। मार्को यानसेन की जगह विजयकांत वियाशकांत को डेब्यू का मौका मिला। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12 मैच में 14 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंची। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 12 मैच में 12 अंक के साथ छठे नंबर पर।

ट्रेविस हेड रहे प्लेयर ऑफ द मैच

ANI 20240415286 0 1713429087118 1713429115398

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को उनकी धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है। ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में 89 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और इतने ही छक्के लगाए।

IPL की सबसे बड़ी जीत

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 9.4 ओवर में ही 166 रनों के लक्ष्य को हासिल किया, जोकि शेष गेंद के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया।

जीत के साथ नंबर-3 पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद
copy of sports 25 2024 04 0eb829b121ccd85f5dbbaa98da0e841d

IPL 2024, SRH vs LSG: 62 गेंद बाकी रहते हुए इस मैच को जीतने के साथ ही हैदराबाद टीम का नेट रनरेट प्लस में 0.406 हो गया है. इसी के साथ यह टीम अब चौथे नंबर से तीसरे पायदान पर आ गई है. उसने अब 12 मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज की है. दूसरी ओर लखनऊ ने 12 में से 6 मैच ही जीते हैं. वो अभी छठे नंबर पर बरकरार है.

आज तक लखनऊ पर नहीं जीती हैदराबाद मैच
235724 lsg ians

IPL 2024, SRH vs LSG: लखनऊ टीम की आईपीएल में एंट्री 2022 सीजन में हुई है. यह उसका तीसरा ही सीजन है. ऐसे में लखनऊ और हैदराबाद के बीच अब तक सिर्फ 4 ही मैच खेले गए. इस दौरान लखनऊ की टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की है. जबकि LSG के खिलाफ हैदराबाद टीम ने यह पहली बार जीत का स्वाद चखा है.

मैच में ये है हैदराबाद-लखनऊ की प्लेइंग-11
srh vs lsg ipl 2024 playing11 1715086025

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विटंन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, के गौतम और यश ठाकुर.

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत वियासकांत और टी नटराजन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *