IPL 2024 RR Vs MI : यशस्वी जायसवाल के शतक का तूफान… संदीप शर्मा का पंजा, राजस्थान ने मुंबई को 9 विकेट से हराया

IPL 2024 RR Vs MI : आईपीएल के 17वें सीजन में सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया. इस मैच में यशस्वी जायसवाल के दमदार शतक और संदीप शर्मा के 5 विकेट के दम पर राजस्थान टीम ने धांसू जीत दर्ज की. यह मुंबई की 5वीं हार है.

ishan kishan dismissal rr vs mi ipl 2024 sportzpics feature 2024 04 5e3a2442f2b3d5c9b8fafdae9cc32fdf

IPL 2024 RR Vs MI : संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रख दिया है. उसने सोमवार (22 अप्रैल) को जयपुर में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी.

इस सीजन में यह राजस्थान टीम की 8 मैच में 7वीं जीत है. इसी के साथ इस टीम के 14 अंक हो गए हैं और उसने प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रख दिया है. अब यदि राजस्थान टीम अपना अगला मैच जीतती है, तो वो लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

hardik pandya and jasprit bumrah 220313541

IPL 2024 RR Vs MI : दूसरी ओर मुंबई टीम की यह 8 मैच में 5वीं हार है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई ने इस मैच में 180 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसके जवाब में राजस्थान ने 1 विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया है. राजस्थान की जीत के हीरो तेज गेंदबाज संदीप शर्मा और यशस्वी जायसवाल हैं. पहले संदीप ने 5 विकेट झटके.

IPL 2024 RR Vs MI : इसके बाद राजस्थान के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंदों पर 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 9 चौके जमाए. उनके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 38 और जोस बटलर ने 35 रन बनाए. मुंबई के लिए एकमात्र विकेट पीयूष चावला ने लिया.

मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 20 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. 52 रनों पर चौथा झटका लगा था. मगर उसके बाद तिलक वर्मा और नेहल वढेरा ने 52 गेंदों पर 99 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला.

MI vs RR report

IPL 2024 RR Vs MI : तिलक ने 45 गेंदों पर 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि वढेरा ने 29 गेंदों पर 49 रनों की धांसू पारी खेली. दोनों के दम पर मुंबई टीम ने 9 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए. राजस्थान के लिए तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 5 विकेट झटके. जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए. जबकि आवेश खान और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली.

पंड्या ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव किए. मुंबई टीम में नुवान तुषारा, पीयूष चावला और नेहल वढेरा की एंट्री हुई थी. रोमारियो शेफर्ड और श्रेयस गोपाल को बाहर किया. दूसरी ओर संजू सैमसन ने अपनी प्लेइंग-11 में संदीप शर्मा को एंट्री दी. उन्होंने कुलदीप सेन को आराम दिया.

mi rr ipl 2024 playing 11 1711860257

IPL 2024 RR Vs MI : मुंबई और राजस्थान के बीच इस सीजन में यह दूसरी टक्कर रही. पिछली बार 1 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. इस तरह उसकी यह मुंबई के खिलाफ लगातार दूसरी जीत है.

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों मुंबई और राजस्थान के बीच अब तक 30 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 14 मैचों में जीत हासिल की.

seJ20B73u7

जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. यदि जयपुर के स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड देखें, तो इसमें मेजबान राजस्थान मजबूत नजर आती है. उसने जयपुर में मुंबई के खिलाफ 8 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है. इस मैदान पर मुंबई को आखिरी जीत मई 2012 में मिली थी.

मैच में ये है मुंबई-राजस्थान की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह.

इम्पैक्ट सब: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी और डेवाल्ड ब्रेविस.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान.

इम्पैक्ट सब: जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी और टॉम कोहलर-कैडमोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *