IPL 2024, RCB vs GT: चिन्नास्वामी में कोहली-डु प्लेसिस का तूफान…प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार, RCB ने गुजरात को रौंदा

IPL 2024, RCB vs GT: आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. दोनों ने मिलकर 92 रनों की तूफानी साझेदारी की.

IPL 2024 RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-52 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को चार विकेट से हरा दिया. शनिवार (4 मई) को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने आरसीबी को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 13.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. आरसीबी की मौजूदा सीजन में यह 11 मैचों में यह चौथी जीत रही. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स की इतने ही मैचों में यह सातवीं हार रही. आरसीबी की टीम इस जीत के चलते अंकतालिका में सातवें नंबर पर आ गई है. उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी कायम हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु‌ ने की तेज बल्लेबाजी

will jacks virat kohli 6001 1714739439

IPL 2024, RCB vs GT: आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. दोनों ने 5.5 ओवरों में 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. कोहली ने 27 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. वहीं डु प्लेसिस ने सिर्फ 23 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. डु प्लेसिस ने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. हालांकि ओपनिंग साझेदारी टूटने के बाद विकेट्स की झड़ी लग गई और आरसीबी ने 25 रनों के अंदर 6 विकेट गंवाए. फिर दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने नाबाद 35 रन जोड़कर आरसीबी को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया. स्वप्निल 15 और कार्तिक 21 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात की ओर से आयरिश तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने चार विकेट लिए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु‌ ने जीता टॉस

faf du plessis shubman gill rcb vs gt ipl 2024 sportzpics feature 2024 05 81a4117b0b0656375cd048dc5f037cb3

IPL 2024, RCB vs GT: इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटन्स की पूरी टीम 19.3 ओवरों में 147 रनों पर ढेर हो गई. गुजरात टाइटन्स के लिए शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए, जिसमें पांच चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं राहुल तेवतिया ने 35 और डेविड मिलर ने 30 रन बनाए. आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक और यश दयाल को दो-दो विकेट मिला.

IPL 2024, RCB vs GT: इस मुकाबले के लिए आरसीबी ने अपनी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स में दो बड़े बदलाव हुए. मानव सुथार को डेब्यू करने का मौका मिला. सुथार को साई किशोर की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया, जिन्हें हल्की इंजरी हो गई थी. वहीं अजमतुल्लाह उमरजई की जगह आयरिश तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल इस मैच में खेलने उतरे. गुजरात की ओर से आयरिश तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने चार विकेट लिए.

गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने
ipl 2024 match 52 rcb vs gt royal challengers bengaluru vs gujarat titans

IPL 2024, RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स ने दो और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 मैचों में जीत हासिल की. दोनों टीमों मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले 28 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी को 9 विकेट से जीत मिली थी.

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक, यश दयाल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *