IPL 2024 RCB Vs DC: प्लेऑफ की उम्मीदें कायम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, टॉप-5 में पहुंची

IPL 2024 RCB Vs DC: आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया. मैच में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने बाजी मारी. इसी के साथ बेंगलुरु टीम ने पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है.

IPL 2024 RCB Vs DC: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में महाधमाका कर दिया है. उसने रविवार (12 मई) को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 47 रनों से करारी शिकस्त दी और पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई.

बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB टीम ने 188 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 19.1 ओवरों में 140 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.

पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली का बुरा हाल

kohli rcb bcci 1715532005106 1715532016160

इस मुकाबले में एक मैच के प्रतिबंध के कारण ऋषभ पंत नहीं खेले. ऐसे में टीम स्ट्रगल करती नजर आई. पंत की जगह अक्षर पटेल ने कप्तानी संभाली और टीम के लिए 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी भी खेली. हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके.

उनके अलावा शाई होप ने 29 और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 21 रन बनाए. दूसरी ओर आरसीबी के गेंदबाजों ने मिलकर दमदार खेल दिखाया. यश दयाल ने 3 और लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट हासिल किए. जबकि स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट लिया.

प्लेऑफ के लिए दोनों के लिए करो या मरो की जंग

rcb vs dc ipl20241 1715535545

यह मुकाबला दिल्ली और बेंगलुरु दोनों के लिए ही करो या मरो जंग थी, जिसमें आरसीबी ने बाजी मारी. इसके साथ ही बेंगलुरु टीम की अब 13 मैचों में 6 जीत हो गई हैं. साथ ही वो 12 अंक के साथ 7वें पायदान से पांचवें नंबर पर पहुंच गई. जबकि दिल्ली ने भी 13 में से 6 ही मैच जीते हैं.

इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स अब पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर से फिसलकर छठे पायदान पर पहुंच गई है. अब दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज में 1-1 मैच बाकी है. यदि प्लेऑफ के लिए दावेदारी मजबूत करनी है, तो दोनों टीमों को आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा.

पाटीदार और जैक्स ने की दमदार पार्टनरशिप

8mosam1 rcb

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु टीम ने 9 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए. कोहली का IPL में यह 250वां मैच रहा, जिसमें वो 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए. मगर रजत पाटीदार ने धमाल कर दिया. उन्होंने 29 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. पाटीदार ने 32 गेंदों पर 52 रनों की आतिशी पारी खेली.

जबकि विल जैक्स ने 29 गेंदों पर 41 रन जड़े. पाटीदार और जैक्स के बीच 53 गेंदों पर 88 रनों की पार्टनरशिप हुई. आखिर में कैमरन ग्रीन ने 24 बॉल पर 32 रन बनाए. दूसरी ओर दिल्ली के लिए खलील अहमद और रसिक सलाम ने 2-2 विकेट झटके. जबकि ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.

DC के खिलाफ आरसीबी का पलड़ा भारी

110055881

IPL में जब भी दिल्ली और बेंगलुरु के बीच टक्कर हुई है, तब मुकाबला रोचक ही रहा है. दोनों के बीच अब तक 31 मैच खेले गए, जिसमें आरसीबी का पलड़ा भारी रहा. उसने 19 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि 11 में दिल्ली को जीत मिली. एक मुकाबला बेनतीजा रहा.

मैच में ये है दिल्ली-बेंगलुरु की प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और लोकी फर्ग्यूसन.

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिक सलाम डार, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *