IPL 2024, MI vs LSG: अपने घर में हारी मुंबई इंडियंस, आखिरी मैच जीतकर भी प्लेऑफ की रेस बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स

IPL 2024, MI vs LSG: नमस्कार! क्रिकेटमान के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया। मुंबई ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। केएल राहुल की सेना ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 196 रन बनाए। IPL 2024 के एक ब्लॉकबस्टर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हरा दिया. इस शानदार जीत के बावजूद लखनऊ की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी.

नमन धीर‌ और रोहित की शानदार बल्लेबाजी

Rohit Sharma MI vs LSG PTI

IPL 2024, MI vs LSG: इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए नमन धीर ने 28 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए, हालांकि वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके. धीर ने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए. जबकि ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर उतरे रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. रोहित ने 38 गेंदों की पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नवीन उल हक और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस हार कर पहले की‌ बल्लेबाजी

PTI04 30 2024 000484A 0 1715879944676 1715879987384

IPL 2024, MI vs LSG: इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने छह विकेट पर 214 रन बनाए. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने महज 29 गेंदों पर 75 रन बनाए. पूरन ने अपनी इस पारी में आठ छक्के और पांच चौके लगाए. कप्तान केएल राहुल ने भी 41 गेंदों पर 55 रनों की धांसू पारी खेली, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. पूरन और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई. मार्कस स्टोइनिस ने भी 28 और आयुष बडोनी ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया. मुंबई की ओर से नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट लिए.

IPL 2024, MI vs LSG: इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में बड़े बदलाव हुए. मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया. ऐसे में ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर इस सीजन में अपना पहला मैच खेलने उतरे. डेवाल्ड ब्रेविस और रोमारियो शेफर्ड को भी मौका मिला. दूसरी ओर लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस मैच से बाहर रहे, वहीं ओपनर देवदत्त पडिक्कल और फास्ट बॉलर मैट हेनरी को मौका मिला.

लखनऊ सुपर जायंट्स से एक बार जीती मुंबई इंडियंस
293786 30041 pti04302024000471b

IPL 2024, MI vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच और मुंबई इंडियंस ने एक मैच में जीत हासिल की. देखा जाए तो दोनों टीमें मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हुईं. इससे पहले 30 अप्रैल को दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें लखनऊ ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं, लखनऊ के खाते में भले ही 14 अंक हो गए हैं लेकिन उनका नेट रनरेट -0.667 है। ऐसे में उनका प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना मुश्किल है। मुंबई इंडियंस आठ अंकों के साथ अंक तालिका में 10वें पायदान पर है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में यह सीजन मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं रहा। टीम को 14 में से 10 मैचों में शिकस्त मिली।

दोनों टीमों की प्लेयिंग 11 इस प्रकार है
109713421

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *