IPL 2024 LSG vs RR : लखनऊ को रौंदकर प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स! 7 विकेट से जीती राजस्थान, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की फिफ्टी

IPL 2024 LSG vs RR : आईपीएल के 17वें सीजन में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच दमदार मैच खेला गया. इस मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की धांसू पारी के दम पर राजस्थान टीम ने जीत दर्ज की. इसके साथ उसने लगभग प्लेऑफ में एंट्री कर ली है.

IPL 2024 LSG vs RR : संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में अपनी 8वीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है. उसने शनिवार (27 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

IPL 2024 LSG vs RR : इस जीत के साथ राजस्थान टीम के अब 16 पॉइंट्स हो गए हैं और अब भी टॉप पर काबिज है. यह अंक प्लेऑफ में एंट्री के लिए काफी हैं. मगर अगली एक जीत राजस्थान टीम की प्लेऑफ में एंट्री पक्की कर देगी. राजस्थान ने अब तक 9 में से 8 मुकाबले जीते हैं.

संजू और जुरेल की फिफ्टी, आसान से जीता राजस्थान

PTI04 27 2024 000398A 0 1714239958018 1714240004454

IPL 2024 LSG vs RR : दूसरी ओर केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने अब तक 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं. इसी के साथ ये टीम अब चौथे नंबर पर बरकरार है. यह मौजूदा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ टीम ने 197 रनों का टारगेट सेट किया था.

इसके जवाब में राजस्थान टीम ने 19 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 199 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंदों पर 71 रन और ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली. इनके अलावा जोस बटलर ने 34 और यशस्वी जायसवाल ने 24 रन बनाए. लखनऊ के लिए यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट लिया.

राहुल और दीपक के बीच 115 रनों की पार्टनरशिप

IPL 2024 LSG vs RR : टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान टीम ने 5 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए. कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. मगर वो 48 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा दीपक हुड्डा ने 31 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली.

एक समय लखनऊ टीम ने 11 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. तब राहुल और दीपक के बीच 62 गेंदों पर 115 रनों की पार्टनरशिप हुई. जबकि राजस्थान टीम के लिए संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इनके अलावा आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट और अश्विन को 1-1 सफलता मिली.

लगातार दूसरे मैच में राजस्थान ने दी करारी शिकस्त

rajasthan vs lucknow 600 1714196587

लखनऊ और राजस्थान के बीच इस सीजन में यह दूसरी टक्कर रही. इससे पहले 24 मार्च को मुकाबला खेला गया था, जिसमें राजस्थान टीम ने 20 रनों से जीत दर्ज की थी. इस तरह राजस्थान ने यह इस सीजन में दूसरी बार लखनऊ को करारी शिकस्त दी है.

राजस्थान का पलड़ा भारी, लखनऊ का लगाना होगा जोर

IPL 2024 LSG vs RR : लखनऊ टीम ने IPL के 2022 सीजन में एंट्री की थी. यानी यह उसका तीसरा ही सीजन है. तब से अब तक राजस्थान और लखनऊ के बीच कुल 5 मैच खेले गए, जिसमें राजस्थान ने 4 और लखनऊ ने 1 ही मैच जीता है.

2022 सीजन में एंट्री के साथ ही लखनऊ की राजस्थान से 2 बार टक्कर हुई थी. तब दोनों ही मैच में राजस्थान ने शिकस्त दी थी. लखनऊ टीम ने राजस्थान के खिलाफ एकमात्र मैच 2023 सीजन में जीता था.

मैच में ये है लखनऊ-राजस्थान की प्लेइंग-11
rr vs lsg dream11 prediction today match 4 ipl 2024 1200x675 171121093333816 9

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान.

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *