IPL 2024, LSG vs MI: आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को पराजित कर दिया. लखनऊ की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. लखनऊ की यह 10 मैचों में छठी जीत रही. वहीं मुंबई की यह 10 मैचों में सातवीं हार रही.
IPL 2024, LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-48 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हरा दिया. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की यह 10 मैचों में सातवीं हार रही. दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की यह 10 मैचों में छठी जीत रही. लखनऊ अब अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं मुंबई नौवें नंबर पर है.
स्टोइनिस ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
IPL 2024, LSG vs MI : लखनऊ की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. स्टोइनिस ने 3 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया. फिर उन्होंने बैटिंग के दौरान 45 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. इसके अलावा केएल राहुल ने 28, दीपक हुड्डा ने 18 और निकोलस पूरन ने नाबाद 14 रन बनाए. मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
मुंबई इंडियंस ने टॉस हार कर पहले की बल्लेबाजी
IPL 2024, LSG vs MI : मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सात विकेट पर 144 रन बनाए. मुंबई के लिए टिम डेविड ने 18 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए, जिसमें तीन चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. नेहाल वढेरा ने 46 और ईशान किशन ने 32 रनों की पारी खेली. वढेरा ने 41 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. वहीं ईशान ने 36 गेंदों का सामना किया और तीन चौके जड़े. बर्थडे बॉय रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं कर पाए और चार रन ही बना पाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. वहीं मार्कस स्टोइनिस, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई और मयंक यादव को एक-एक विकेट मिला.
19वें ओवर में पलटा पासा
लखनऊ के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए निकोलस पूरन ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पारी के 19वें ओवर में क्रुणाल पांड्या के साथ 10 रन बटोरे और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में टीम ने चार गेंदों के शेष रहते जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटकाए जबकि तुषारा, कोएत्जी और नबी को एक-एक सफलता मिली।
लखनऊ की टीम ने दो खिलाड़ियों को दिया मौका
IPL 2024, LSG vs MI : इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में बड़े बदलाव हुए. लखनऊ की टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी हुई. वहीं अर्शिन कुलकर्णी और अफगानी फास्ट बॉलर नवीन उल हक की भी एंट्री हुई. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को इस मैच में चांस दिया और ल्युक वुड बाहर बैठे.
IPL 2024, LSG vs MI : इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार और मुंबई इंडियंस ने एक मैच में जीत हासिल की. जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से जीत हासिल की थी.
आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग- 11 रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मयंक यादव.