IPL 2024 KKR vs SRH Playoffs Weather Scenario: आईपीएल क्वालिफायर-1 में बारिश बनी विलेन तो KKR या हैदराबाद में से कौन खेलेगा फाइनल? जानें समीकरण

IPL 2024 Playoffs Weather Scenario: आईपीएल के 17वां सीजन के पिछले कुछ मुकाबलों में बारिश का कहर देखने को मिला है. अब तक दो मुकाबले बारिश के चलते धुल चुके हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-1 या फिर प्लेऑफ के बाकी मैचों में बारिश खलल डालती है या किसी अन्य वजह से मैच नहीं होते हैं तो फिर नतीजा कैसे निकलेगा. आइए जानते हैं समीकरण…

IPL 2024 Playoffs Weather Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अब प्लेऑफ में एंट्री कर चुका है. ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो गए हैं. अब प्लेऑफ का पहला मुकाबला यानी क्वालिफायर-1 मंगलवार (21 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीमें आमने-सामने होंगी. इसी मोदी स्टेडियम में खेले गए पिछले मुकाबले में बारिश का कहर देखने को मिला था. यहां 13 मई को गुजरात टाइटन्स (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच का मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था.

इसके बाद 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स का मैच भी बारिश के चलते बेनतीजा रहा. हालांकि यह मैच हैदाराबाद में होना था. मगर इन सबके बीच अब फैन्स इस बात से डरे हुए हैं कि यदि क्वालिफायर-1 में भी बारिश आती है और मुकाबला रद्द करने की नौबत आती है, तो क्या होगा? आइए जानते हैं पूरा समीकरण…

मैच रद्द करने की नौबत आई तो कौन होगा विजेता?

GJXno4 W8AAMvua 1

IPL की प्लेइंग कंडीशन्स के मुताबिक, यदि क्वालिफायर-1 के दौरान बारिश आती है, तो अंपायर 5-5 ओवर का मैच कराने की पूरी कोशिश करेंगे. यदि यह भी नहीं हो पाता है तो सुपर ओवर की मदद से नतीजा निकालने की कोशिश की जाएगी. यदि सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है, तब मैच रद्द माना जाएगा.

ऐसी स्थिति में पॉइंट टेबल के हिसाब से विजेता घोषित किया जाएगा. यानी ग्रुप स्टेज के बाद फाइनल पॉइंट्स टेबल में जो टीम ऊपर होगी, उसे विजेता घोषित किया जाएगा. यानी इस क्वालिफायर-1 में कोलकाता विजेता रहेगी, क्योंकि वो टॉप पर काबिज थी. जबकि हैदराबाद टीम दूसरे नंबर पर रही थी.

क्वालिफायर-1 की तरह ही एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 में भी बारिश आती है, तो ठीक इसी नियम के तहत विजेता तय किया जाएगा. हालांकि फाइनल के लिए नियम थोड़े अलग होंगे. आइए आईपीएल फाइनल का समीकरण भी जान लेते हैं.

फाइनल मैच में हो सकता है रिजर्व डे

ipl 2024 playoffs 195536292

फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे है या नहीं ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है. हालांकि पिछले साल फाइनल मुकाबला रिजर्व डे में पहुंचा था. शायद इस बार भी वैसी स्थिति बनने पर रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा. आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है. यानी उस दिन नतीजा नहीं निकलने पर फाइनल 27 मई को करवाया जा सकता है.

रिजर्व डे में मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था. अगर रिजर्व डे में भी बारिश का खलल पड़ता है और नियमित समय में मिनिमम 5-5 ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता तो IPL के विजेता का फैसला सुपर ओवर से हो सकता है. अगर फाइनल मुकाबले में भी सुपर ओवर नहीं हो पाता तो यहां भी पॉइंट्स टेबल के आधार पर विजेता का फैसला होगा.

ऐसा रहेगा अहमदाबाद में मौसम का हाल

यदि अहमदाबाद में मौसम के मिजाज की बात करें तो एक्वावेदर के मुताबिक, मंगलवार को यहां बारिश की आशंका बिल्कुल भी नहीं है. यहां अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहने का अनुमान भी सिर्फ 2 प्रतिशत ही है. हवाओं की गति 41 km/h रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *