IPL 2024, KKR vs PBKS : जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह के तूफान में उड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स… पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट में किया सबसे बड़ा रनचेज

IPL 2024, KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल रनचेज किया है. पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रनों का टारगेट हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स की जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो रहे.

IPL 2024, KKR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-42 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हरा दिया. शुक्रवार (26 अप्रैल) को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने पंजाब को जीत के लिए 262 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 8 गेंद बाकी रहते हासिल किया. टी20 क्रिकेट और आईपीएल के इतिहास का ये सबसे सफल रनचेज रहा. मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की यह 9 मैचों में तीसरी जीत रही. दूसरी तरफ केकेआर की आठ मैचों में यह तीसरी हार रही.

जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह की शानदार साझेदारी

049PB

IPL 2024, KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो रहे. बेयरस्टो ने 48 गेदों पर नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और आठ चौके शामिल रहे. शशांक सिंह ने भी महज 28 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली. शशांक ने अपनी पारी में आठ छक्के और दो चौके लगाए. ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ प्रभसिमरन सिंह ने महज 20 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे. प्रभसिमरन और बेयस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 93 रनों की साझेदारी हुई, जिसने पंजाब को मोमेंटम प्रदान किया.

नरेन-साल्ट ने कोलकाता के लिए की तूफानी बैटिंग

02KKR

IPL 2024, KKR vs PBKS : टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विकेट पर 261 रन बनाए. कोलकाता के लिए फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. साल्ट ने इस दौरान छह छक्के और इतने ही चौके लगाए. वहीं सुनील नरेन ने 71 रन बनाए. नरेन ने 32 गेंदों की पारी में 9 चौके और चार छक्के जड़े. नरेन-साल्ट ने मिलकर 10.2 ओवरों में 138 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. वेंकटेश अय्यर ने भी 3 चौके और दो सिक्स की मदद से 39 रन बनाए. इसके अलावा आंद्रे रसेल (24) और श्रेयस अय्यर (28) ने भी तूफानी पारियां खेलीं. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

IPL 2024, KKR vs PBKS : पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते इस मैच में भी नहीं खेले. इसके चलते एक बार फिर गब्बर यानी धवन की गैरमौजूदगी में सैम करन ही कमान संभालते दिखे. पंजाब ने इस मैच के लिए जॉनी बेयरस्टो और राहुल चाहर को शामिल किया. वहीं लियाम लिविंगस्टोन बाहर रहे. दूसरी ओर आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क इंजरी के चलते केकेआर के लिए यह मैच नहीं खेल पाए. स्टार्क की जगह दुष्मंता चमीरा को जगह मिली.

kkr vs pbks ipl 2024 sportzpics feature 2024 04 ecf219424052fc51d57902e4bed67c5c

IPL 2024, KKR vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता को 21 मैचों में जीत मिली, जबकि पंजाब किंग्स के हिस्से 12 जीत आई. पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन्स में मुकाबला हुआ था, तो केकेआर ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी.

टी20 क्रिकेट में सबसे सफल रनचेज

262- पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, आईपीएल 2024

259- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023

253- मिडलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023

244- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2018

243- बुल्गारिया बनाम सर्बिया, सोफिया, 2022

आईपीएल में सबसे सफल रनचेज
262 – पंजाब किंग्स बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020
224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024
219 – मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली, 2021

टी20 मैच में सर्वाधिक छक्के

42 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, आईपीएल 2024

38 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024

38 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024

37 – बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल जवानन, शारजाह, एपीएल 2018/ 19

37- एसकेएनपी बनाम जेटी, बैसेटेरे, सीपीएल 2019

एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन

549 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2024

523 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024

523 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2024

469 – सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010

465 – डीसी बनाम एसआरएच, दिल्ली, 2024

एक आईपीएल पारी में सर्वाधिक छक्के

24 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024

22 – एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024

22 – एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024

21 – आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11:

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, दुष्मंता चमीरा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.इम्पैक्ट प्लेयर: अनुकूल रॉय

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11:

जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *