IPL 2024, KKR vs MI: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, रोमांचक मैच में मुंबई को हराया

IPL 2024 KKR vs MI: आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में है. इस मुकाबले से जुड़़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट था

PTI05 03 2024 000360B 0 1714758474035 1714758498131

IPL 2024 KKR vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-60 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर है. टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 130 से ज्यादा रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा और अंशुल कंबोज क्रीज पर हैं. मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट दिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में है.

काफी देर तक हुई बारिश

1714759884 7051

ईडन गार्डन्स में काफी देर तक बारिश हुई, जिसके चलते मुकाबले को 16-16 ओवरों का कर दिया गया. केकेआर ने टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर्स में सात विकेट पर 157 रन बनाए. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. वेंकटेश ने इस दौरान 6 चौके और दो छक्के लगाए. नीतीश राणा ने भी 33 और आंद्रे रसेल ने 24 रनों की उपयोगी पारी खेली. मुंबई की ओर से पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. जबकि नुवान तुषारा और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिला.

वेंकटेश और नीतीश की शानदार पारी

venkatesh iyer ishan kishan 600 1714759945

केकेआर ने टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर्स में सात विकेट पर 157 रन बनाए. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. वेंकटेश ने इस दौरान 6 चौके और दो छक्के लगाए. नीतीश राणा ने भी 33 और आंद्रे रसेल ने 24 रनों की उपयोगी पारी खेली. मुंबई की ओर से पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. जबकि नुवान तुषारा और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिला.

इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया. दूसरी ओर केकेआर की प्लेइंग-11 में उप-कप्तान नीतीश राणा की वापसी हुई. ऐसे में अंगकृष रघुवंशी को बाहर बैठना पड़ा. रोहित शर्मा इस मैच में भी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर भाग ले रहे हैं.

bumrah record vs pbks 1713341095

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 23 मैचों में जीत हासिल की. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 10 मुकाबले जीते. दोनों टीमें मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले 3 मई को दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच हुआ था, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रनों से जीत हासिल की.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *