IPL 2024, DC vs MI : आईपीएल के 17वें सीजन में शनिवार (27 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच धांसू मैच खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने बाजी मारी है. साथ ही मुंबई से पिछली हार का बदला लिया है.
IPL 2024, DC vs MI : ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लगातार दूसरा मैच जीतकर दमदार वापसी की है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में शनिवार (27 अप्रैल) को दिल्ली टीम ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस (MI) को 10 रनों से करारी शिकस्त दी.
IPL 2024, DC vs MI : यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 258 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में मुंबई टीम 9 विकेट गंवाकर 247 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. टीम के लिए तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर सबसे ज्यादा 63 रनों की धांसू पारी खेली.
जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने 24 गेंद पर 46 और टिम डेविड ने 17 गेंदों पर 37 रन बनाए. मगर इनमें से कोई भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार, रसिक सलाम ने 3-3 विकेट हासिल किए. जबकि खलील अहमद को 2 सफलता मिलीं.
प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बरकरार दिल्ली
IPL 2024, DC vs MI : इस मुकाबले में जीत के साथ ही दिल्ली टीम प्लेऑफ में मजबूती से बरकरार है. उसने अब तक 10 में से 5 मुकाबले जीते हैं. इस जीत के साथ दिल्ली 10 अंक के साथ टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है.
दूसरी ओर मुंबई की टीम 9वें नंबर पर काबिज है. उसने 9 में से 3 ही मैच जीते हैं. उसके लिए अब प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है. अब मुंबई को प्लेऑफ के लिए अपने बाकी बचे सभी 5 मैच हर हाल में जीतने होंगे.
मैकगर्क ने 15 गेंदों पर जमाई आतिशी फिफ्टी
IPL 2024, DC vs MI : मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली टीम ने 4 विकेट गंवाकर 257 बनाए. टीम के लिए ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 15 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. हालांकि मैकगर्क IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. वो 27 गेंदों पर 84 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 11 चौके लगाए.
मैकगर्क के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों पर 48 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि शाई होप ने 17 गेंदों पर 41 रन जड़े. कप्तान ऋषभ पंत ने 29 रन बनाए. मुंबई के लिए ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट हासिल किया.
पिछले मुकाबले में मुंबई ने मारी थी बाजी
IPL 2024, DC vs MI : मुंबई और दिल्ली के बीच इससे पहले इस आईपीएल में 7 अप्रैल को मुकाबला हुआ था. जहां मुंबई इंडियंस ने दिल्ली की टीम को वानखेड़े स्टेडियम में 29 रनों से हराया था. ऐसे में यह मैच जीतकर दिल्ली ने अपना बदला पूरा किया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में पृथ्वी शॉ की जगह कुमार कुशाग्र को शामिल किया. मुंबई ने अपनी टीम में गेराल्ड कोएत्जी की जगह ल्यूक वुड को शामिल किया. दिल्ली की ओर लिजाद विलियम्स को आईपीएल डेब्यू का मौका मिला, वहीं एनरिक नोर्किया को इस मैच से बाहर किया गया.
वॉर्नर और ईशांत बाहर
IPL 2024, DC vs MI : डेविड वार्नर उंगली की चोट के कारण इस मैच के लिए अनुपलब्ध हैं. वहीं ईशांत शर्मा भी मैच से बाहर हैं. हाल ही में मिचेल मार्श की जगह टीम में शामिल हुए अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब मैच के लिए उपलब्ध थे, पर उनको प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला है.
मैच में ये है मुंबई-दिल्ली की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुमार कुशाग्र, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, लिजाद विलियम्स, मुकेश कुमार और खलील अहमद.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा.