केकेआर की टीम अब तक 13 बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है और टीम को आठ बार जीत मिली है, जबकि पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, टीम कभी क्वालिफायर-1 में नहीं हारी है।
13 बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची KKR
दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल इतिहास में पहली बार तालिका में शीर्ष पर रहकर ग्रुप चरण का समापन किया। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम का सामना अब मंगलवार को क्वालिफायर-1 सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर की टीम अब तक 13 बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है और टीम को आठ बार जीत मिली है, जबकि पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, टीम कभी क्वालिफायर-1 में नहीं हारी है। ऐसे में हैदराबाद के सामने केकेआर कड़ी चुनौती पेश कर सकता है।
दो मौके मिलेंगे हैदराबाद-केकेआर को
ग्रुप चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष दो में रहने का फायदा हैदराबाद और केकेआर को मिलेगा। दरअसल क्वालिफायर-1 खेलने वाली दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो अवसर मिलते हैं। केकेआर और हैदराबाद के बीच क्वालिफायर-1 की विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा। आरसीबी और राजस्थान के बीच जो टीम हारेगी उसका सफर समाप्त हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-1 की हारने वाली टीम से भिड़ना होगा।
केकेआर का रिकॉर्ड आईपीएल प्लेऑफ में ऐसा है
कोलकाता की टीम का रिकॉर्ड प्लेऑफ में बेहतर है और दो बार खिताब जीत चुकी है। केकेआर की टीम 2021 में विषम परिस्थितियों से उबर कर फाइनल तक पहुंची थी जहां उसे फाइनल में केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर की टीम ने जहां क्वालिफायर-1 में कभी कोई मैच नहीं गवाए हैं, वहीं उसे दो बार एलिमिनिटर और दो बार क्वालिफायर-2 में हार का सामना करना पड़ा है। अब तक टीम दो बार क्वालिफायर-1 खेली है और दोनों ही बार फाइनल में पहुंचकर खिताब जीता है।
– 2011: मुंबई इंडियंस से एलिमिनेटर में चार विकेट से मिली हार। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया था
– 2012: पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेले गए क्वालिफायर-1 मैच में दिल्ली कैपिटल्स (तब डेयरडेविल्स) को 18 रनों से हराया
– 2012: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पांच विकेट से हराकर पहली बार विजेता बनी
– 2014: कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर खेले गए क्वालिफायर-1 मैच में पंजाब किंग्स को 32 रनों से हराया
– 2014: फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हराकर दूसरी बार जीता खिताब
– 2016: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 22 रनों से मिली हार
– 2017: एलिमिनिटेर मैच में डकवर्थ लुइस नियम से सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया
– 2017: क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस ने छह विकेट से हराया
– 2018: ईडन गार्डेंस पर खेले गए एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स को 25 रनों से हराया
– 2018: सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालिफायर-2 में 14 रनों से हराया
– 2021: एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को चार विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में प्रवेश किया
– 2021: क्वालिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से मात दी
– 2021: चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल में 27 रनों से हार मिली