India vs Srilanka, 1st ODI 2024: भारत श्रीलंका के बीच पहला वनडे का रहा रोमांचक, किसी ने नहीं सोचा था टाई होगा मैच

India vs Srilanka: भारत श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज 2024 का पहला मैच टाई रहा रोहित शर्मा की (58) रन की तेज शुरुआत के बावजूद नहीं जीत पाया भारत पहला वनडे मैच. भारत श्रीलंका सीरीज की टाई मैच से हुई शुरुआत India vs Sri Lanka: कप्तान रोहित शर्मा (58 रन) द्वारा दिलाई गई तेज शुरूआत के बावजूद भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच टाई रहा. श्रीलंका का शीर्ष क्रम भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने चरमरा गया लेकिन सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (56 रन) और निचले क्रम में दुनिथ वेलालागे (नाबाद 67 रन) के संयमित अर्धशतकों की मदद से मेजबान टीम ने आठ विकेट पर 230 रन बनाए. अंशुमान गायकवाड़ की याद में बांह पर पट्टी बांधकर खेलें India vs Srilanka: इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम श्रीलंका के स्पिनरों के सामने 47.5 ओवर में 230 रन के स्कोर पर सिमट गई जिससे मैच टाई रहा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय क्रिकेटर बांह पर पट्टी बांधकर खेलें अंशुमन गायकवाड का बुधवार को निधन हो गया. वह रक्त कैंसर से पीड़ित थे. लगातार अंतराल पर गिरते रहे विकेट India vs Srilanka: श्रीलंका के स्पिनरों ने वानिंदु हसारंगा की अगुआई में रन गति पर लगाम कसते हुए लगातार अंतराल पर विकेट झटके. हसारंगा ने 58 रन देकर तीन, कप्तान चरिथ असालंका ने 30 रन देकर तीन और दुनिथ वेलालागे ने 39 रन देकर दो विकेट झटके. अकिला धनंजय ने 40 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया. रोहित शर्मा ने दी तेज शुरुआत India vs Srilanka: रोहित और शुभमन गिल (16 रन) ने पहले विकेट के लिए 76 गेंद में 75 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरूआत कराई। लेकिन वेलालागे ने गिल को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर भारत का पहला विकेट झटका. पर एक ओवर बाद […]

India vs Srilanka: भारत श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज 2024 का पहला मैच टाई रहा रोहित शर्मा की (58) रन की तेज शुरुआत के बावजूद नहीं जीत पाया भारत पहला वनडे मैच. भारत श्रीलंका सीरीज की टाई मैच से हुई शुरुआत

India vs Sri Lanka: कप्तान रोहित शर्मा (58 रन) द्वारा दिलाई गई तेज शुरूआत के बावजूद भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच टाई रहा. श्रीलंका का शीर्ष क्रम भारत की सटीक गेंदबाजी के सामने चरमरा गया लेकिन सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (56 रन) और निचले क्रम में दुनिथ वेलालागे (नाबाद 67 रन) के संयमित अर्धशतकों की मदद से मेजबान टीम ने आठ विकेट पर 230 रन बनाए.

अंशुमान गायकवाड़ की याद में बांह पर पट्टी बांधकर खेलें

image search 1722626038672

India vs Srilanka: इसके जवाब में पूरी भारतीय टीम श्रीलंका के स्पिनरों के सामने 47.5 ओवर में 230 रन के स्कोर पर सिमट गई जिससे मैच टाई रहा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय क्रिकेटर बांह पर पट्टी बांधकर खेलें अंशुमन गायकवाड का बुधवार को निधन हो गया. वह रक्त कैंसर से पीड़ित थे.

लगातार अंतराल पर गिरते रहे विकेट

India vs Srilanka: श्रीलंका के स्पिनरों ने वानिंदु हसारंगा की अगुआई में रन गति पर लगाम कसते हुए लगातार अंतराल पर विकेट झटके. हसारंगा ने 58 रन देकर तीन, कप्तान चरिथ असालंका ने 30 रन देकर तीन और दुनिथ वेलालागे ने 39 रन देकर दो विकेट झटके. अकिला धनंजय ने 40 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया.

रोहित शर्मा ने दी तेज शुरुआत

image search 1722625375839

India vs Srilanka: रोहित और शुभमन गिल (16 रन) ने पहले विकेट के लिए 76 गेंद में 75 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरूआत कराई। लेकिन वेलालागे ने गिल को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर भारत का पहला विकेट झटका. पर एक ओवर बाद रोहित भी इसी गेंदबाज पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन पहुंच गए. उन्होंने 47 गेंद में सात चौके और तीन छक्के जड़े.

स्कोर में सात रन ही जुड़े थे कि वााशिंगटन सुंदर (05) अकिला धनजंय की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गये जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 87 रन हो गया. भारत ने 12 रन के अंदर तीन विकेट खो दिये.

विराट कोहली का रिव्यू गया बेकार

image search 1722625371131

India vs Srilanka: विराट कोहली (24 रन) और श्रेयस अय्यर (23 रन) ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़ लिये थे. पर वानिंदु हसारंगा की लेंथ गेंद को खेलने के लिए कोहली पीछे गये और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. अंपायर के ऊंगली उठाने के बाद कोहली ने रिव्यू लिया लेकिन यह बेकार हो गया. भारत का चौथा विकेट 130 रन पर गिरा और दो रन ही जुड़े थे कि असिथा फर्नांडो ने अय्यर की पारी भी समाप्त कर दी.

शिवम दुबे ने खेला पहला वनडे इंटरनेशनल मैच
image search 1722625338892

इसके बाद केएल राहुल (31 रन) और अक्षर पटेल (33 रन) छठे विकेट के लिए 57 रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. 2019 के बाद अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे शिवम दुबे ने 24 गेंद में 25 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. भारत ने 230 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिये.

निसांका और वेलालागे ने खेली शानदार पारी
image search 1722625577243

इससे पहले निसांका ने 75 गेंद में नौ चौके से 56 रन बनाये जबकि वेलालागे ने 65 गेंद में सात चौके और दो छक्के जड़कर 67 रन बनाए. भारत के लिए अक्षर पटेल (33 रन देकर दो विकेट) और अर्शदीप सिंह ने दो दो जबकि कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे ने एक एक विकेट झटका.

श्रीलंका की शुरुआत नहीं रही अच्छी
image search 1722625591033

श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने टर्न ले रही पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने अविष्का फर्नांडो का विकेट गंवा दिया जिन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा फिर निसांका और कुसल मेंडिस (14 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 39 जोड़कर वापसी की कोशिश की. टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की तरह श्रीलंका ने अपने विकेट जल्दी जल्दी गंवा दिए. भारतीय गेंदबाजों का प्रयास भी अच्छा रहा जिन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खराब शॉट खेलने पर मजबूर किया.

मेंडिस को दुबे ने पगबाधा आउट किया। श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 46 रन से 27वें ओवर में पांच विकेट पर 101 रन हो गया. पिछले कुछ समय से वनडे में श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा भारतीय स्पिनरों की गेंदों को समझ नहीं सके और 18 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो गए.

असालंका ने चौथे विकेट के लिए निसांका के साथ 31 रन जुटाये लेकिन कुलदीप यादव की गेंद पर विकेट गंवा दिया. दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन निसांका ने इस दौरान कुछ बेहतरीन शॉट खेले. लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने उनकी पारी का अंत किया जिससे श्रीलंका ने पांचवां विकेट गंवाया.

शुभमन गिल ने की गेंदबाजी
image search 1722625352557

वेलालागे और जेनिथ लियानागे (20) ने सकारात्मक होकर खेलते हुए छठे विकेट के लिए 43 गेंद में 41 रन जोड़े. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को एक ओवर गेंदबाजी कराई जिसमें लियानागे ने एक शॉर्ट पिच गेंद को पुल करते हुए छक्के के लिए पहुंचाया.

वेलालागे और हसरंगा की शानदार साझेदारी
image search 1722625536862

अक्षर पटेल की गेंद पर रोहित ने लियानागे का कैच लपका और श्रीलंकाई बल्लेबाज के डीआरएस लिए बिना पवेलियन लौटने से यह भागीदारी खत्म हुई जबकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद बल्ले के किनारे से छूकर नहीं गई थी. फिर वेलालागे और वानिंदु हसरंगा (24, 35 गेंद) ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े.

वेलालागे ने आठवें विकेट के लिए अकिला धनंजय के साथ 46 रन की भागीदारी निभाई. उन्होंने 59 गेंद में अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाया और अपनी टीम को 200 रन का आंकड़ा पार कराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *