India vs Australia Test series: ये ऑलराउंडर संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी, टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का बड़ा प्लान

India vs Australia Test series: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दौरे का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि इस साल के आखिर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मिशेल मार्श गेंदबाजी का अधिक जिम्मा संभालेंगे.

India vs Australia Test series: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि इस साल के आखिर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श गेंदबाजी का अधिक जिम्मा संभालेंगे. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दौरे का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

टीम में ऑलराउंडर होने से बहुत फायदा मिलता
image search 1724075428828

कमिंस ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा ,‘टीम में ऑलराउंडर होने से फायदा मिलता है. पिछले कुछ वर्षों में हम उनका उतना उपयोग नहीं कर पाए, जितना हमने सोचा था. यह अच्छी बात है.’ उन्होंने कहा,‘लेकिन इन गर्मियों के सत्र में कुछ अलग हो सकता है. हम ग्रीन और मार्श को गेंदबाजी में थोड़ा अधिक जिम्मेदारी दे सकते हैं.’

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा, ‘ग्रीन जैसे खिलाड़ी ने शील्ड क्रिकेट में गेंदबाज के रूप में शुरुआत की थी, लेकिन टेस्ट मैचों में उन्हें ज्यादा गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी. अब वह पहले से अधिक परिपक्व हो गए हैं. मुझे लगता है कि हम उन पर थोड़ा और अधिक निर्भर रहेंगे.’

25 साल के ग्रीन ने अपने करियर में अब तक 28 टेस्ट मैचों में 35.31 की औसत से 35 विकेट निकाले हैं. कमिंस ने कहा, ‘पहला मुद्दा यह है कि वे (ग्रीन और मार्श) दोनों केवल अपनी बल्लेबाजी के दम पर शीर्ष 6 में जगह बनाते हैं या नहीं.’

पैट कमिंस ने की नाथन लियोन की तारीफ
image search 1724075405021

उन्होंने कहा,‘हम वास्तव में सौभाग्यशाली हैं जो हमारे पास नाथन लियोन (129 टेस्ट में 530 विकेट) जैसा गेंदबाज हैं, जिन्होंने हम कई ओवर करवा सकते हैं. ऐसे में जरूरी नहीं कि आपके पास एक ऑलराउंडर हो, लेकिन 5वें गेंदबाजी विकल्प का होना बड़ा अंतर पैदा करता है.’

कमिंस ने कहा,‘हमारे पास ग्रीन और मार्श (70 टेस्ट में 273 विकेट) के रूप में गेंदबाजी के 6 विकल्प हैं. यह अच्छी बात है, लेकिन बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम के 6 बल्लेबाजों को केवल अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह बनानी चाहिए.’

नवंबर में होगा भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
image search 1724075473289

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ

6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड

14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन

26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न

03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *