Cricket news hindi: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा? मुंबई इंडियंस को लेकर दावा है कि रोहित शर्मा समेत कई नामी खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी होने वाली है.
Cricket news hindi: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की अभी तारीख सामने नहीं आई है. लेकिन कौन सी टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, इस तरह के सवाल ऑक्शन के प्रति लोगों के उत्साह को बढ़ा रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2025 से पहले ना केवल रोहित शर्मा बल्कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भी मुंबई इंडियंस से छुट्टी हो सकती है.
मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों से छूट चुकी
याद दिला दें कि आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के साथ हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया था. ऐसे में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों से छूट कर हार्दिक के हाथों में जा पहुंची थी. पिछले सीजन भी अटकलें थीं कि रोहित और MI मैनेजमेंट के संबंध कुछ खास अच्छी हालत में नहीं हैं. अब खबर है कि ना केवल रोहित बल्कि हार्दिक पांड्या की भी टीम से छुट्टी हो सकती है. उनके अलावा दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी और ऑस्ट्रेलियाई तूफानी बल्लेबाज टिम डेविड को भी निकाला जा सकता है.
सूर्यकुमार यादव को रिटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस
एक तरफ रोहित और हार्दिक समेत 4 खिलाड़ियों को रिलीज करने की अटकलें हैं. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस मेगा ऑक्शन से पूर्व सूर्यकुमार यादव को रिटेन करते हुए अगले सीजन के लिए नया कप्तान नियुक्त कर सकती है. जसप्रीत बुमराह टीम के मेन तेज गेंदबाज बने रह सकते हैं. उनके अलावा MI द्वारा ईशान किशन और तिलक वर्मा को भी रिटेन करने का दावा किया जा रहा है. इस बीच मुंबई, आकाश मढ़वाल और निहाल वाढ़ेरा पर राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है.
रिटेन हो सकते हैं ये खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव (संभावित कप्तान), जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, तिलक वर्मा
रिलीज हो सकते हैं ये खिलाड़ी: रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, गेराल्ड कोएट्जी, टिम डेविड
राइट टू मैच (RTM कार्ड): आकाश मढ़वाल, निहाल वाढ़ेरा