Cricket news: हार्दिक पांड्या से ‘बदतमीजी’ पर खुलकर बोले जसप्रीत बुमराह, कुछ चीजें कंट्रोल से बाहर…आखिर कैसे पलटी कहानी?

Google

Cricket news: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में हार्दिक पांड्या के संग मैदानी में हुई ‘बदतमीजी’ पर अपनी बेबाक राय रखी है। उन्होंने साथ ही बताया कि हार्दिक को लेकर कहानी कैसे पलट गई?

Cricket news: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के दौरान जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। उन्हें फैंस ने ना सिर्फ ऑनलाइन बल्कि मैदान पर भी निशाना बनाया। दरअसल, फैंस रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को मुंबई इंडियंस (एमआई) का कप्तान बनाए जाने से बेहद नाराज थे। हार्दिक गुजरात टाइटंस (जीटी) के दो सीजन कप्तान रहे लेकिन एमआई में घर वापसी के बाद उन्हें इतनी ज्यादा नाराजगी का अंदाजा नहीं था। उन्होंने 2015 में एमआई की ओर से ही आईपीएल डेब्यू किया था। हार्दिक संग हुई ‘बदतमीजी’ पर एमआई के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी बेबाक राय रखी है।

‘कुछ चीजें कंट्रोल से बाहर’ हो जाती है
image search 1723902190472

बुमराह ने कहा कि टीम मुश्किल समय में हार्दिक के साथ खड़ी थी। बुमराह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ”आपको इसका डटकर मुकाबला करना होगा। यहीं पर इनर सर्कल की भूमिका होती है। हम एक टीम के रूप में इस तरह की हरकत को प्रोत्साहित नहीं करते हैं और ना ही बढ़ावा देते हैं। हमें नहीं लगता कि यह उचित है। हम हार्दिक के साथ थे, उनसे बात कर रहे थे। जरूरत पड़ने पर साथ खड़े थे। कुछ चीजें आपके कंट्रोल से बाहर होती हैं। यह कुछ ऐसा ही था। जब हमने वर्ल्ड कप जीता तो कहानी बदल गई। यह सफर का हिस्सा है। जितना संभव हो सकेगा हम उतना सपोर्ट देने की कोशिश करेंगे।”

हार्दिक ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाई
image search 1723902203796

गौरतलब है कि हार्दिक ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड करने का कारनामा अंजाम दिया। हार्दिक ने तीन ओवर में महज 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। जीत के बाद उपकप्तान हार्दिक फूट-फूटकर रो रहे थे। रोहित ने हार्दिक को गले लगा लिया था। इस पल का वीडियो खूब वायरल हुआ। भारत के चैंपियन बनने के बाद हार्दिक को लेकर फैंस का नजरिया पूरी तरह बदल गया। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 150 से अधिक की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए और 11 शिकार किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *