Cricket news: इस खास बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, जोस बटलर के साथ शामिल हैं खास एलीट लिस्ट में…

Cricket news: इंग्लैंड के धाकड़ बैटर रहे डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। डेविड मलान महज 37 साल के हैं और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से उन्हें इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने संन्यास का फैसला ले लिया। उनके नाम कुछ बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं।

डेविड मलान इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज जिन्होंने बनाया ये रिकॉर्ड

image search 1724858007133

Cricket news: आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बैटर रह चुके और इंग्लैंड की ओर से कुछ धमाकेदार पारियां खेल चुके डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 37 साल की उम्र तक पहुंचने से पहले ही मलान ने यह कड़ा फैसला क्यों लिया, इसको लेकर भी उन्होंने बात की है। मलान इंग्लैंड की ओर से महज दूसरे ऐसे बैटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक ठोके हैं। उनके अलावा यह कारनामा इंग्लैंड की ओर से बस जोस बटलर ही कर पाए हैं। मलान का रिकॉर्ड वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार है, हालांकि टेस्ट क्रिकेट में वह कुछ खास नहीं कर पाए। 3 सितंबर को मलान अपना 37 साल के हो जाएंगे। मलान धाकड़ बैटर होने के साथ-साथ कामचलाऊ लेगब्रेक गेंदबाज भी हैं।

मलान ने इंग्लैंड के लिए कुल 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मलान जिस लेवल के खिलाड़ी रहे हैं, उनके स्टैट्स उसके साथ न्याय नहीं कर पाएंगे। मलान के खाते में 27.53 की औसत से 1074 टेस्ट रन, 55.76 की औसत से 1450 वनडे रन और 36.38 के औसत से 1892 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। टेस्ट और वनडे दोनों में उनका बेस्ट स्कोर 140-140 रनों का है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट स्कोर नॉटआउट 103 रनों का है। मलान के खाते में एक टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल शतक दर्ज है।

टेस्ट क्रिकेट को लेकर डेविड मलान का बयान
image search 1724857999838 1

डेविड मलान ने द टाइम्स ऑफ लंदन को इंटरव्यू देते हुए कहा, ‘बड़े होते हुए मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा शिखर पर रहा है। कई बार मैंने अच्छा खेला लेकिन बीच-बीच में मैं लगातार अच्छा नहीं खेल पाया। जो निराशाजनक था क्योंकि मुझे लगा कि मैं उससे बेहतर खिलाड़ी था। फिर मैंने सफेद गेंद के प्रारूप में सभी को पार कर लिया।’

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रनों का रिकॉर्ड भी मलान के नाम दर्ज है। मलान ने 24 पारियों में यह कारनामा कर दिया था, फुल मेंबर टीमों की बात करें, तो इस मामले में मलान के बाद दूसरे नंबर पर बाबर आजम और डेवोन कॉनवे का नाम आता है, इन दोनों ने 26-26 पारियों में यह कारनामा किया था। टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में मोईन अली टॉप पर हैं, वहीं जोस बटलर, डेविड मलान और इयोन मोर्गन तीनों ने आठ-आठ बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *