Cricket history: सचिन तेंदुलकर के करीब पहुंचा ये बल्लेबाज, रनों और शतकों की उगल रहा आग; खतरे में हो सकता है सचिन का यह महारिकॉर्ड!

Cricket history: मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में एक खतरनाक बल्लेबाज ऐसा भी है, जो टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे बड़ा दावेदार है. दुनियाभर के गेंदबाज इस बल्लेबाज से खौफ खाते हैं. ये बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए खतरा माना जा रहा है.

Cricket history: मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में एक खतरनाक बल्लेबाज ऐसा भी है, जो टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे बड़ा दावेदार है. दुनियाभर के गेंदबाज इस बल्लेबाज से खौफ खाते हैं. ये बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए खतरा माना जा रहा है. ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट के सबसे माहिर बल्लेबाजों में से एक जो रूट हैं. https://cricketmaan.com

ये बल्लेबाज रनों और शतकों की उगल रहा आग

image search 1724999915023

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट इन दिनों रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं. लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक ठोका है. जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 143 रन बनाए. जो रूट अभी तक 145 टेस्ट मैचों की 264 पारियों में 50.71 की बेहतरीन औसत से 12,274 रन बना चुके हैं. जो रूट अभी सिर्फ 33 साल के ही हैं और वह सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 3647 रन ही दूर रह गए हैं.

सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक

image search 1724999879494

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक और टेस्ट में 51 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. वहीं, जो रूट की बात करें तो वह 33 साल की उम्र में ही 33 टेस्ट शतक ठोक चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी टेस्ट क्रिकेट में 32-32 शतक जमा चुके हैं, लेकिन कंसिस्टेंसी के मामले में जो रूट इन दोनों से आगे हैं. https://cricketmaan.com

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 29 शतक

image search 1724999940918

विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं और अभी उनके टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 29 शतक हैं. विराट कोहली भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, लेकिन टेस्ट शतकों के मामले में वह मास्टर ब्लास्टर को मुश्किल ही पीछे छोड़ पाएंगे. इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट के फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 33 शतक हैं और वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से 19 शतक दूर हैं. जो रूट ने अब तक 145 टेस्ट मैचों की 264 पारियों में 50.71 की बेहतरीन औसत से 12,274 रन बनाए हैं. जो रूट ने इस दौरान 33 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे क्रिकेटरों में जो रूट, सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में रनों और शतकों के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं.

जो रूट अभी 33 साल के ही हैं और इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट भी काफी खेलती है, जिससे उन्हें सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में रनों और शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अधिक से अधिक मौके मिलेंगे. जो रूट जिस रफ्तार से रन और शतक ठोक रहे हैं, उसे देखते हुए ये बल्लेबाज अगले 5 साल में टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन और 51 शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. जो रूट ने साल 2012 में नागपुर में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ये बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार बन जाएगा.

इन बल्लेबाज के है टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15921 रन

2. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13378 रन

3. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13289 रन

4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13288 रन

5. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) – 12472 रन

6. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 12400 रन

7. जो रूट (इंग्लैंड) – 12274 रन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक

2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 45 शतक

3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक

4. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 38 शतक

5. राहुल द्रविड़ (भारत) – 36 शतक

6. यूनिस खान (पाकिस्तान) – 34 शतक

7. सुनील गावस्कर (भारत) – 34 शतक

8. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 34 शतक

9. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 34 शतक

10. जो रूट (इंग्लैंड) – 33 शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *