Cricket history: वनडे क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई थी। अभी तक 4500 से ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं। अभी तक सिर्फ चार ही खिलाड़ियों ने एक ही मैच में शतक लगाने के साथ 5 विकेट लिए हैं।
Cricket history: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1971 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहला वनडे मैच खेला गया। 1975 से वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई। अभी तक 4500 से ज्यादा वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। 5000 हजार से ज्यादा खिलाड़ी वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं। इसके बाद भी अभी तक चार ही ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने एक ही मैच में शतक लगाने के साथ ही 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। हम आपको आज उन्हीं चारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
पॉल कॉलिंगवुड- 112 रन और 6 विकेट
इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने शतक बनाने के अलावा मैच में 6 विकेट लिए हैं। 2005 में नॉटिंघम में इंग्लैंड और बांग्लादेश का मुकाबला था। 86 गेंदों पर कॉलिंगवुड ने 112 नाबाद रन ठोके। गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 31 रन देकर 6 शिकार कर दिए।
विवियन रिचर्ड्स- 119 रन और 5 विकेट
वेस्टइंडीज के महान विवियन रिचर्ड्स एक ही वनडे में शतक लगाने के साथ ही 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थे। 1987 में रिचर्ड्स ने यह कारनामा किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 113 गेंदों पर 119 रन बनाए थे। फिर गेंदबाजी में 41 रन देकर 5 विकेट लिए।
रोहन मुस्तफा- 109 रन और 5 विकेट
लिस्ट में तीसरा नाम यूएई के पूर्व कप्तान रोहन मुस्तफा का है। पाकिस्तान में जन्मे मुस्तफा ने 2017 में पीएनजी के खिलाफ यह कमाल किया था। ओपनिंग करते हुए उन्होंने 109 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी के दौरान मुस्तफा ने 8.2 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाजों को आउट किया।
बास डे लीड- 123 रन और 5 विकेट
नीदरलैंड्स के बास डे लीड ने पिछले हाल ही एक वनडे में शतक बनाने के साथ ही 5 विकेट लेने का कमाल किया था। स्कॉटलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर में डे लीड ने गेंदबाजी करते हुए 52 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके बाद बैटिंग के दौरान चौथे नंबर पर आकर उन्होंने 92 गेंद पर 123 रन ठोके।