Cricket: इस बड़े टूर्नामेंट से हटने का लिया फैसला, राशिद खान ने दिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मुंहतोड़ जवाब!

Cricket: अफगानिस्तान की टी20 टीम के कप्तान राशिद खान ने बिग बैश लीग के आगामी सीजन से हटने का फैसला किया है. यह लगातार दूसरा साल है, जब राशिद इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे. टूर्नामेंट के लिए प्लेयर ड्रॉफ्ट में राशिद का नाम नहीं है. बिगबैश के नए सीजन के लिए ड्राफ्ट 1 सितंबर को होना है.

यह रही रशीद के बाहर होने की वजह!
image search 1724055804569

Cricket: राशिद खान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अड़ियल रुख के चलते शायद ये फैसला लिया है.आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत ऑस्ट्रेल‍िया और अफगानिस्तान के बीच इस महीने तीन मैचों की टी20 सीरीज प्रस्ताव‍ित थी. इस सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान को करनी थी, लेकिन ऑस्ट्रेल‍िया ने अपने पैर पीछे की ओर खींच ल‍िए थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान शासन के तहत महिलाओं और लड़कियों की मानवाधिकार अध‍िकारों का उल्लंघन हो रहा है. इस वजह से उनकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी. सीए के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा था कि इस मामले पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के साथ नियमित बातचीत होती रही है और उम्मीद है कि दोनों टीमें भविष्य में कभी न कभी एक-दूसरे के साथ खेलना शुरू करेंगी.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने की थी CA की आलोचना
image search 1724055755189

हॉकले ने कहा था, ‘हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ घनिष्ठ संबंध और नियमित संवाद बनाए रखते हैं. हम चाहते हैं कि क्रिकेट पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए दुनिया भर में फले-फूले. हम प्रगति की उम्मीद करते हैं और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा और संपर्क बनाए रखना जारी रखते हैं, जिसका लक्ष्य भविष्य में किसी समय अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट को फिर से शुरू करना है.’

तीन मौके पर द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर चुका क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
image search 1724055794816

ऑस्ट्रेलियाई टीम तालिबान शासन में लड़कियों और महिलाओं के मानवाधिकार उल्लंघन का हवाला देकर अफगानिस्तान संग तीन मौके पर द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर चुकी है. लेकिन ICC आयोजनों में उसका सामना करती रही है. राशिद खान पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के फैसले की आलोचना कर चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की प्रसिद्ध जीत के बाद उस्मान ख्वाजा ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के रुख पर सवाल उठाया था.

राशिद खान ने हाल ही इंग्लैंड में आयोजित द हंड्रेड टूर्नामेंट में में ट्रेंट रॉकेट्स का प्रतिनिधित्व किया था. राशिद एक बेहतरीन स्पिनर हैं और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. राशिद खान ने बिगबैश में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए अब तक 69 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 98 विकेट दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *