सार
Cricket news hindi: टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने बताया कि किस तरह से रोहित शर्मा बहुत ज्यादा भुलक्कड़ हैं और टीम बस में कुछ ना कुछ भूलते ही रहते हैं, लेकिन गेम प्लान को लेकर उन्होंने रोहित की जमकर तारीफ की।
विस्तार
Cricket news hindi: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जब टीम इंडिया ने जीता, उस समय विक्रम राठौर बैटिंग कोच थे। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। विक्रम राठौर ने बताया कि कौन सी तीन बातें हैं, जो रोहित शर्मा को सबसे अलग कप्तान बनाती हैं, इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कैसे रोहित शर्मा की भूलने की आदत से सब हैरान रह जाते हैं। विक्रम ने टॉस के समय के भी दो किस्से सुनाए, जब रोहित भूल गए थे कि प्लेइंग XI में कौन-कौन है और टॉस जीतने के बाद टीम को पहले बैटिंग करनी है या बॉलिंग।
विक्रम राठौर ने कहा; कुछ भी भूल सकते हैं रोहित लेकिन…
टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने तरुवर कोहली के पॉडकास्ट शो पर कहा, ‘टीम बस में तो वो कुछ ना कुछ भूलकर जाता ही है वो, कभी फोन पड़ा रह जाएगा, कभी कुछ सामान पड़ा रह जाएगा, कभी आईपैड पड़ा रह जाएगा, वो सब तो चलता ही है, लेकिन एक बार तो जो बहुत मजेदार था, कि वो टॉस के बाद शायद रवि शास्त्री थे, कि वो भूल गया कि टीम में क्या बात हुई है कि कौन से प्लेयर हैं, जो नहीं खेल रहे हैं। तो वो भूल गए प्लेयर्स के नाम कि कौन-कौन प्लेइंग XI में नहीं है। ऐसे ही एक बार टॉस जीतने पर जब उनसे पूछा गया कि बैटिंग करेंगे या बॉलिंग, तो वो भूल गए, उन्हें इसका जवाब देने में कुछ समय लगा।’
विक्रम राठौर ने आगे बताया, ‘जब वो वापस आए, तो उनसे पूछा गया कि क्या हुआ, तो उन्होंने कहा कि बाहर इतना डिस्कशन चल रहा था कि बैटिंग करेंगे कि बॉलिंग करेंगे… तो जब पूछा गया, तो उन्हें याद करना पड़ा कि क्या फैसला लिया गया था।’
रोहित शर्मा में बताइए ये सबसे बड़ी क्वॉलिटी
रोहित शर्मा की तीन सबसे बड़ी क्वॉलिटी पूछे जाने पर विक्रम राठौर ने बताया, ‘सबसे बड़ी क्वॉलिटी तो यह है कि वह बहुत ही दमदार बैटर हैं। उन्हें अपना गेम का पता होता है, और उनका गेम प्लान बहुत क्लियर रहता है। जब आप लीडर होते हैं, तो आपको फ्रंट से ही लीड करना होगा, तो अपनी परफॉर्मेंस तो देनी ही पड़ेगी और वो बहुत अच्छे से देते आ रहे हैं। इसके अलावा वो खिलाड़ियों के साथ बहुत इन्वेस्टेड रहते हैं। मैंने किसी कैप्टन को इतना टीम मीटिंग या स्ट्रैटजी की मीटिंग करते हुए नहीं देखा है। वो इस पर बहुत समय देते हैं कि टीम की स्ट्रैटजी क्या रहेगी, बॉलर्स मीटिंग हो या बैटर्स मीटिंग वो सबका हिस्सा रहते हैं। कप्तान के तौर पर उनकी रणनीति बहुत ही अच्छी रहती है, किस सिचुएशन में क्या करना है, उनको पता होता है। कुछ भी भूल सकते हैं रोहित, लेकिन गेम प्लान उन्हें याद रहता है।’