अक्षदीप के खराब शॉट के कारण श्रीलंका पहले वनडे मैच को टाई करने में कामयाब रहा। मैच के बाद रोहित शर्मा अक्षदीप सिंह को गुस्से में घूरते नजर आए भारत को जीत के लिए एक रन चाहिए था और अक्षदीप सिंह गलत शॉट खेलकर आउट हो गए
इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला वनडे टाई होने के बाद भारतीय प्लेयरअर्शदीप सिंह फैंस के निशाने पर हैं। 47वें ओवर में जब टीम इंडियाको जीत के लिए 1 रन की दरकार थी और हाथ में भी एक हीविकेट था, तब बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने खराब शॉट खेलकर मैचटाई करा दिया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर तो अर्शदीप सिंह केइस शॉट की आलोचना हुई ही, साथ ही मैच के बाद हाथ मिलाते हुएरोहित शर्मा उन्हें घूरते हुए भी नजर आए। रोहित का यह गुस्साजायज भी था क्योंकि जब अर्शदीप बल्लेबाजी करने आए थे तोटीम को 14 गेंदों पर मात्र 1 रन की दरकार थी। उस समय वह बड़ाशॉट नहीं बनता था, अगर अक्षदीप टैप करके एक रन भी ले लेते तो भारत मैच जीत जाता।
सोशल मीडिया पर हुई जमकर आलोचना
मैच के बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह की खूब आलोचना हुई। इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मैच के बाद हाथ मिलाते हुए रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह को गुस्से में घूरते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अर्शदीप सिंह की आंखें झुकी हुईं हैं।
इस दौरान कई फैंस ने तो यह भी कहा कि अर्शदीप सिंह धोनी की तरह विनिंग छक्का लगाकर हीरो बनने चले थे। हालांकि वह हीरो की जगह जीरो जरूर बन गए। वहीं कुछ फैंस ने उनकी तुलना वेस्टइंडीज के शैनन गेब्रियल से भी की।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले की बल्लेबाजी
बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बोर्ड पर लगाए। स्पिन फ्रेंडली इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए टिक पाना आसान नहीं था, हालांकि इसके बावजूद वेल्लालागे ने 65 गेंदों पर 7 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज पथुम निस्सानका ने भी अर्धशतक जड़ा। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल सर्वाधिक 2-2 विकेट निकालने में कामयाब रहे।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दी। पहले 10 ओवर में रोहित शर्मा ने अपना दबदबा बनाया और 47 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेल डाली। हालांकि हिटमैन के आउट होने के बाद भारत की रनों की रफ्तार धीमी हो गई और धीरे-धीरे श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। पूरी टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रन पर सिमट गई और मैच टाई हो गया।