IPL 2024 DC vs LSG: रोमांचक मुकाबले में डीसी ने लखनऊ को 19 रन से हराया दिल्ली की जीत से राजस्थान प्लेऑफ में, हार की हैट्रिक से प्लेऑफ की रेस में फंसी लखनऊ सुपर जायंट्स

IPL 2024 DC vs LSG Match Highlights: आईपीएल के 17वें सीजन में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया. प्लेऑफ के लिहाज से यह मुकाबला ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली के लिए करो या मरो का रहा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने धांसू अंदाज में जीत दर्ज की.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में था मुकाबला

DC vs LSG IPL 2024

DC vs LSG Indian Premier League 2024: आईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से था। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन बना सकी।

पॉइंट्स टेबल में दिल्ली पांच नंबर पर पहुंची

110118024

ग्रुप स्टेज में दिल्ली के सभी 14 मैच हो गए हैं, जिसमें से उसने 7 में जीत दर्ज की. पॉइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ दिल्ली टीम अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ टीम की हार की दुआ करनी होगी.

हालांकि इन सबके बावजूद दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है. इसका कारण उसका खराब नेट रनरेट -0.377 है. दूसरी ओर लखनऊ टीम का अभी आखिरी मैच बाकी है. उसने अब तक 13 में से 6 मैच जीते हैं और उसके 12 अंक हैं. लखनऊ 7वें नंबर पर है.

लखनऊ टीम का बिगड़ा गणित

ipl 2024 dc vs lsg 2024 05 5d238ed52b5120298f2545b736455949

दिल्ली के खिलाफ इस करारी हार ने भी लखनऊ टीम का गणित पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. यही कारण है कि आखिरी मैच जीतने के बावजूद लखनऊ टीम का भी प्लेऑफ में जाना मुश्किल है. इसका कारण भी उसका खराब नेट रनरेट -0.787 है.

मौजूदा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 209 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में लखनऊ टीम 9 विकेट पर 189 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर सबसे ज्यादा 61 रन बनाए.

अरशद खान का ऑल-राउंडर प्रदर्शन
20240514152913 delhicapitalsnew

आखिर में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अरशद खान ने 33 गेंदों पर 58 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, मगर कोई भी लखनऊ टीम को मैच नहीं जिता सका. यह इस टीम की लगातार तीसरी हार है. दूसरी ओर दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. खलील अहमद, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला.

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारा
b2648896 f552 429a 8b48 ce3ee22d3872 fotor 2024051422714 2024 05 a61fbd357467b1d596417550c40605ae

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए. अभिषेक पोरेल ने 21 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. उन्होंने 33 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. पोरेल और शाई होप के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई.

पोरेल के अलावा शाई होप ने 38 और कप्तान ऋषभ पंत ने 33 रनों की पारी खेली. आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 22 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन जड़ दिए. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने 2 विकेट झटके. अरशद खान और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता मिली.

दोनों टीमें आमने-सामने
Jake Fraser McGurk LSG vs DC PTI

लखनऊ टीम का यह आईपीएल में तीसरा ही सीजन है. उसने 2022 में एंट्री की थी. ऐसे में लखनऊ और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक आईपीएल में 5 मैच खेले गए. इस दौरान 3 मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की है. जबकि 2 मुकाबले दिल्ली ने जीते हैं.

मैच में ये है लखनऊ-दिल्ली की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नायब, रसिक सलाम डार, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और खलील अहमद.

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विटंन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और मोहसिन खान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *