IPL 2024, PBKS vs CSK : धोनी फेल, जड्डू पास… पंजाब को उसके घर में रौंदकर चेन्नई की लंबी छलांग, टॉप-3 में पहुंचे

IPL 2024, PBKS vs CSK : आईपीएल 2024 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को शिकस्त दी. चेन्नई सुपर किंग्स की मौजूदा सीजन में 11 मैचों में यह छठी जीत रही और वह अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. चेन्नई की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे.

IPL 2024, PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-53 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 28 रनों से हरा दिया. रविवार (5 मई) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में हुए इस मैच में मेजबान टीम पंजाब को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके की मौजूदा सीजन में 11 मैचों में यह छठी जीत रही और वह अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. दूसरी ओर पंजाब किंग्स की यह 11 मैचों में यह सातवीं हार रही.

1714917476 1185

IPL 2024, PBKS vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. जडेजा ने पहले बल्ले से 43 रन बनाए और फिर तीन विकेट भी लिए. पंजाब किंग्स की ओर से बल्लेबाजी में प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह भी कमाल कर सके. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे प्रभसिमरन ने 30 और शशांक सिंह ने 27 रन बनाए. चेन्नई की ओर से जडेजा के अलावा सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने भी गेंद से धांसू प्रदर्शन किया. दोनों तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए.

a5c8f59d 0dd0 4319 81a6 df0661a9837f fotor 2024050518327 2024 05 6e267e2eaf130a78ca1a7bb4fc82aa5c

IPL 2024, PBKS vs CSK : मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 विकेट पर 167 रन बनाए. सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. जडेजा ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 और डेरिल मिचेल ने 30 रनों का उपयोगी योगदान दिया. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह खाता भी नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड किया. पंजाब के लिए हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं अर्शदीप सिंह को दो सफलताएं हासिल हुईं.

6are94ug csk

IPL 2024, PBKS vs CSK : इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ. तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की जगह कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर को मौका मिला. मुस्ताफिजुर नेशनल ड्यूटी पर बांग्लादेश लौट चुके हैं. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले के लिए अपनी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया.

54mt6jqo prabhsimran singh

IPL 2024, PBKS vs CSK : आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हमेशा ही तगड़ा मुकाबला रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए, जिसमें से चेन्नई ने 16 जीते, जबकि पंजाब को 15 मैचों में सफलता मिली है. दोनों टीमें दूसरी बार इस सीजन में आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले 1 मई को दोनों टीमों के बीच चेपॉक में मैच हुआ था, जिसमें पंजाब किंग्स ने सात विकेट से जीत हासिल की थी.

cricket ind ipl t20 chennai kolkata 19 jpg 1712648217

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे.इम्पैक्ट प्लेयर: सिमरजीत सिंह

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, रिली रोसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *