सार Summary
Cricket news: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन 20 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 16 अक्टूबर को श्रीनगर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में शिखर धवन और दिनेश कार्तिक समेत कुल 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। कुल 6 टीमें 25 मैच खेलेंगी और लीग के मैच जोधपुर, सूरत, जम्मू और श्रीनगर में होंगे।
विस्तार Details
Cricket news: शिखर धवन और दिनेश कार्तिक समेत कई दिग्गज 20 सितंबर से शुरू हो रहे लीजैंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन में नजर आयेंगे। वहीं करीब 40 साल बाद दिग्गज क्रिकेटर श्रीनगर में खेलेंगे। लीग 20 सितंबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में शुरू होगी। इसमें 6 टीमें 25 मैच खेलेंगी और शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल 16 अक्टूबर को होगा। फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट में 200 खिलाड़ियों का पूल बनाया गया है। इसका फाइनल श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पर होगा।
एलएलसी के को फाउंडर रमन रहेजा ने कहा
एलएलसी के को फाउंडर रमन रहेजा ने कहा ,‘लीजैंड्स लीग क्रिकेट का अगला सत्र शुरू होने वाला है । हमें खुशी है कि इस बार कश्मीर में भी मैच होंगे। कश्मीर के लोगों के लिये स्टेडियम में लाइव क्रिकेट देखने का यह 40 साल बाद मिला मौका होगा ।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह क्रिकेटरों के लिए कश्मीर की सुंदरता का अनुभव करने और श्रीनगर के अद्भुत लोगों के आतिथ्य और प्यार का आनंद लेने का एक अनूठा अवसर भी प्रस्तुत करता है।’
टूर्नामेंट का पहला चरण जोधपुर में खेला जाएगा जबकि सूरत का लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम दूसरे चरण की मेजबानी करेगा। तीसरा चरण जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में खेला जाएगा और श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 16 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा।
खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार यानी 29 अगस्त को
आयोजकों ने कहा कि पिछले सीजन में लीग को भारत में 18 करोड़ लोगों ने देखा। पिछली बार इसमें सुरेश रैना, आरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, भारत के मौजूदा कोच गौतम गंभीर, क्रिस गेल, हाशिम अमला, रोस टेलर जैसे दिग्गजों ने भाग लिया था। लीग के लिये खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार यानी 29 अगस्त को होगी। बता दें कि शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने 24 अगस्त को अपने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। गब्बर ने रिटायरमेंट के तुरंत बाद एलएलसी से जुड़ गए।