अगर ऑक्शन में बोली लगी तो विराट कोहली आराम से 30 करोड़ से भी ज्यादा रकम में बिकेंगे। ये कहना है कि IPL ऑक्शनीयर ह्यू एडमीड्स का, जो कई सीजन में आईपीएल में नीलामी करा चुके हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में कई बार ऑक्शन आयोजित करा चुके फेमस ऑक्शनीयर ह्यू एडमीड्स ने एक बड़ा दावा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर किया है। ह्यू एडमीड्स ने बताया है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के लिए खेलने वाले विराट कोहली अगर ऑक्शन में आते हैं तो उनको आराम से 30 से ज्यादा करोड़ रुपये मिल सकते हैं। विराट कोहली अपने करियर की शुरुआत से ही आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और आरसीबी उनको लगातार रिटेन करती हुई आ रही है।
आज तक ऑक्शन में शामिल नहीं हुए विराट कोहली
विराट कोहली आज तक ऑक्शन में शामिल नहीं हुए हैं। आईपीएल 2008 में भी उनको आरसीबी ने U19 ड्राफ्ट से पिक किया था। इसके बाद से वे लगातार आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और फ्रेंचाइजी उनको रिटेन करते हुए आ रही है। यहां तक कि टीम 17 सीजन में एक भी खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन फिर भी टीम ने विराट कोहली पर भरोसा कायम रखा है। किसी खिलाड़ी को आरसीबी रिटेन करे या ना करे, लेकिन विराट को वह जरूर रिटेन करते हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले भी आरसीबी विराट को रिटेन करेगी।